अगर वैक्सीन बनी तो 74%लोग टीका लगवाने को तैयार

अगर वैक्सीन बनी तो 74%लोग टीका लगवाने को तैयार

नई दिल्ली। वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की एक संस्था द्वारा कराए गए सर्वे में पता चला है कि दुनिया की बड़ी आबादी में कोरोना की दहशत बरकरार है और ऐसे में अगर कोरोना की कोई वैक्सीन (टीका)बनती है, तो कम से कम तीन चौथाई लोग इसके टीकाकरण के लिए तैयार हैं। इप्सॉस मोरी नाम की संस्था ने कोरोना पर एक वैश्विक सर्वे किया है। इस सर्वे में 27 देशों के लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए। इप्सॉस ने बताया कि ये सर्वे जुलाई के आखिरी सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में किए गए। जिसमें कुल 19,519 लोग शामिल हुए। 59 फीसदी लोग बोलेशा यद ही बने टीका सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों ने कहा कि अगर कोरोना का टीका बनता है, तो वे इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे, ताकि वो कोरोना के कहर से बच सकें। हालांकि सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोगों को शक है कि कोरोना का टीका बन भी पाएगा या नहीं।

भारत में 87 फीसदी लोगों को टीके पर भरोसा

रूस-फ्रांस के लोग बोलेह म वैक्सीन यूज नहीं करेंगे

चीन के (97% ), ब्राजील (88%), भारत (87%),आस्ट्रेलिया (88%) लोगों ने टीके पर भरोसा जताया है। जबकि रूस के 54 %, पोलैंड के 56%, हंगरी के 56% और फ्रांस के 59 %लोगों का कहना है कि वो टीकाकरण नहीं कराएंगे, भले ही कोई टीका बनकर तैयार हो जाए।

भारत के 74%लोगों को है टीका आने का भरोसा

चीनी लोग कोरोना के टीके को लेकर सर्वाधिक आशावान हैं। चीन के 87% लोगों को लगता है कि इस साल के आखिर तक टीका बन जाएगा। भारत में ऐसा सोचने वालों की संख्या 74%है, तो सऊदी अरब में 85%लोग मानते हैं कि इस साल टीका आ जाएगा।