भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

नई दिल्ली। विभिन्न कारोबार से जुड़े समूह आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा कि भारत ऐसे समय में ‘वृद्धि का प्रतीक’ बनकर उभरा है जब दुनिया सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित करने वाली गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। पुरी ने कहा, यह ऐसे समय में हो रहा है जब सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित करने वाले गंभीर समस्याओं से दुनिया जूझ रही है। बहुसंकट और अनिश्चितता के इस माहौल में भारत वृद्धि का प्रतीक बनकर उभरा है और इस साल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत की मजूबत वृद्धि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए नीतिगत उपायों का प्रमाण है। आईटीसी लिमिटेड की 112वीं वार्षिक आम बैठक में पुरी ने कहा कि एफएमसीजी ब्रांडों को कई देशों में निर्यात किया जा रहा है और लोगों की बढ़ती प्रति व्यक्ति आय के कारण व्यापार क्षेत्र में वृद्धि की अपार संभावनाएं हैं।

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित रूप से 0.2 प्रतिशत बढ़ी

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून अवधि में अर्थव्यवस्था 0.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। इसका मुख्य कारण जून में इसके मासिक आधार पर 0.5 प्रतिशत की दर से बढ़ना है। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में 0.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी और अथर्शास्त्रियों को इस तिमाही में इसमें कोई बदलाव न होने की उम्मीद थी। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ महीनों में बढ़ती ब्याज दर के कारण थोड़ी मजबूत हुई है। बैंक आॅफ इंग्लैंड ने इस महीने की शुरुआत में अपनी प्रमुख ब्याज दर में वृद्धि करते हुए इसे 15 साल के उच्चस्तर पर पहुंचा दिया था।