रेलवे ने की पहल, अब डेढ़ मिनट में सेनेटराइज होंगे डॉक्यूमेंट् और फाइलें - निशातपुरा कोच फैक्ट्री में बनाया गया किल कोरोना यूवी रेज सेनेटाइजर

रेलवे ने की पहल, अब डेढ़ मिनट में सेनेटराइज होंगे डॉक्यूमेंट् और फाइलें - निशातपुरा कोच फैक्ट्री में बनाया गया किल कोरोना यूवी रेज सेनेटाइजर
रेलवे ने की पहल, अब डेढ़ मिनट में सेनेटराइज होंगे डॉक्यूमेंट् और फाइलें - निशातपुरा कोच फैक्ट्री में बनाया गया किल कोरोना यूवी रेज सेनेटाइजर

भोपाल। निशातपुरा कोच में फैक्ट्री में आइसोलेशन कोच के बाद अब दस्तावेजों व फाइलों को सेनेटाइज करने के लिए किल कोरोना बॉक्स बनाया गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अल्ट्रा वायलेट रेज से चलने वाला यह बॉक्स ऑटोमैटिक काम करता है। फाइल रखने के डेढ़ मिनट के अंदर ही संक्रमण फैलाने वाले वायरस को मार देता है। यह बॉक्स पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य इंजीनियर रवि शंकर सक्सेना के निर्देशन में बनाया गया है। बॉक्स के अंदर सिल्वर फॉइल की लाइनर लगाई गई है। इसमें एक अल्ट्रा वायलेट लैंप भी लगा है। 

कोच फैक्ट्री के मुख्य प्रबंधनक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इससे कार्यालय में फाइलों के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा कम हो गया है। अब सभी कर्मचारी किसी भी फाइल के उपयोग के पूर्व इसमें उसे सेनेटाइज करेंगे।