डॉक्टर, ढाई साल का बच्चा, पुलिस आरक्षक सहित 50 मिले पॉजिटिव

डॉक्टर, ढाई साल का बच्चा, पुलिस आरक्षक सहित 50 मिले पॉजिटिव

ग्वालियर।कोरोना महामारी का हर उम्र के लोग शिकार हो रहे हैं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने1447 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की। जिसमें थाटीपुर चौहान प्याउ से एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं इनमें एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल हैं, इस परिवार को दो दिन पहले भी दो लोग संक्रमित निकले थे। इसके साथ ही जेएएच की सीनियर गर्ल्स हॉस्टल की एक डॉक्टर एवं कोतवाली का सिपाही भी पॉजिटिव मिले है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो अब तक 60582 मरीजों के सेंपल की जांच हो चुकी है जिसमें से 2302 मरीज कोरोना का शिकार हो चुके हैं, इनमें से वर्तमान में 565 एक्टिव केस एवं 336 कंटेनमेंट एरिया बचे हुए हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को जहां 50 मरीज पॉजिटिव निकले वहीं दूसरी और 45 मरीजों की अस्पताल छुट्टी भी की गई अभी तक कुल 1717 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

इन क्षेत्रों से निकले संक्रमित:

कोतवाली थाना, जनकगंज थाना, इंद्रा नगर थाटीपुर, दौलतगंज, रिवरव्यू कॉलोनी मुरार, सिकंदर कम्पू, समाधिया कॉलोनी, गोकुल पुरा गिरवाई नाका, आनंद नगर बिरला नगर, गुड़ी गुड़ा का नाका, करैया, शिवजी नगर ग्वालियर, लाला का बाजार, मामा की गोठ कम्पू, मोतीझील, सीनियर गर्ल्स हॉस्टल जेएएच, सेंट्रल जेल, हरिशंकरपुरम, उटीला, शिव कॉलोनी पिंटो पार्क, तिकोनिया मुरार, सिंध विहार, सीपी कॉलोनी, गरम सड़क मुरार, अलकापुरी, थाटीपुर, तुलसी विहार कॉलोनी, नाका चंद्रवदनी, लधेड़ी, गोला का मंदिर, सूर्यपुरा।

एक मरीज की सुपरस्पेशिलिटी में मौत

मुरैना से रेफर होकर आए एक 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की शुक्रवार को सुपरस्पेशलिटी में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सतीश चंद्र नाम का यह मरीज मुरैना से रेफर होकर 15 दिन पहले आया था इसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद इसकी दूसरी रिपोर्ट दो दिन पहले निगेटिव निकल आई आई थी, लेकिन इसके कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियाां भी थी जिसकी कारण यह वेंटिलेटर पर थे और शाम को उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई।

तीन दिन बाद मिली पॉजिटिव की रिपोर्ट

लीवर संबंधी समस्या के लिए हॉस्पिटल रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज एक मरीज को कोविड पॉजिटिव होने के तीन दिन बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट मिली कि वह पॉजिटिव है। भिंड के मनोज आर्य नाम के मरीज व उसके परिजनों ने परिवार हॉस्पिटल में यह कहते हुए हंगामा करना प्रारंभ कर दिया कि वह इसी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित हुए हैं इसी की वजह यह अस्पताल ही उनका कोरोना का उपचार करे। मामला बढ़ने के बाद तहसीलदार व इंदरगंज थाने का स्टॉफ भी मौके पर पहुंच गया। इस बारे में जानकारी देते हुए परिवार हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मनोज गुलाटी ने बताया कि इस मरीज का लीवर संबंधी समस्या के लिए यह हमारे यहां भर्ती हुआ था इसकी इसने निजी लैब में 26 को जांच कराई थी लैब वालों ने इसकी रिपोर्ट आज अस्पताल भेजी हैं। रिपोर्ट देते समय इसका जो मोबाइल नबंर जर्द कराया गया था वह भी बंद था। अस्पताल प्रबंधन के समझाने के बाद यह मरीज बाद में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती हो गया।