कॉलेजों के निरीक्षण और पीएचडी एंट्रेंस नैक निरीक्षण के बाद होंगे

कॉलेजों के निरीक्षण और पीएचडी एंट्रेंस नैक निरीक्षण के बाद होंगे

ग्वालियर। जीवाजी विवि से संबद्ध कॉलेजों का निरीक्षण नैक निरीक्षण होने के बाद यानि अप्रैल के पहले सप्ताह से ही शुरू सकेगा, क्योंकि इस समय कुलपति, रेक्टर, कुलसचिव व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ अध्ययनशालाओं के विभागाध्यक्ष और समन्वयक नैक निरीक्षण की तैयारियां में व्यस्त हैं। नैक पेयर टीम 27 से 29 मार्च तक जेयू का निरीक्षण करेगी। टीम के सदस्य 26 मार्च की शाम तक आ जाएंगे। कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी अपने कार्यकाल में जेयू को ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाना चाहते हैं, इसके तहत ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कैलेंडर के अनुसार 1 फरवरी से होना थे निरीक्षण: डायरेक्टर कॉलेज डवलपमेंट काउंसिल प्रो. केएस गुर्जर ने कॉलेजों को सत्र 2023-24 संबद्धता देने के लिए निरीक्षण को लेकर कैलेंडर 31 नवंबर 22 को जारी किया था। इसके तहत कॉलेजों को निरीक्षण प्रोफार्मा 20 दिसंबर 22 से 20 जनवरी 23 तक विवि में जमा करना थे और 1 फरवरी 23 से निरीक्षण शुरू होना थे, लेकिन 21 कॉलेजों को सत्र 2022-23 की संबद्धता मिलने में देरी होने के कारण सत्र 2023-24 की प्रक्रिया लेट हो गई है।

एक हजार सीटों के लिए होगा पीएचडी एंट्रेंस

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियम के तहत पीएचडी एंट्रेंस एक साल में दो बार होना चाहिए, लेकिन जेयू एक साल में एक एंट्रेंस भी नहीं करा पा रहा है। बार-बार मांगे जाने के बाद भी गाइडों द्वारा रिक्त सीटों का ब्यौरा नहीं देने के कारण एंट्रेंस लेट हो गया है। विवि अप्रैल में एक हजार सीटों के लिए एंट्रेंस कराएगा।

नैक निरीक्षण के बाद कॉलेजों को सत्र 2023-24 की संबद्धता देने के लिए निरीक्षण और पीएचडी एंट्रेंस अप्रैल में कराया जाएगा। प्रो. डीएन गोस्वामी,रेक्टर जेयू