एक हजार मतदाताओं वाले होंगे पोलिंग बूथ

एक हजार मतदाताओं वाले होंगे पोलिंग बूथ

ग्वालियर। कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के दौर में पहली बार हो रहे भारत निर्वाचन आयोग ने एक हजार मतदाताओं के हिसाब से पोलिंग बूथ तैयार करने के लिए ग्वालियर जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 294 नए सहायक बूथ को एप्रूव कर दिया है। तीनों विधानसभाओं में अब 1224 पोलिंग बूथ हो गए हैं। शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की वीडियो कान्फ्रेंस में चुनाव को लेकर नए संकेत मिलने की संभावना है। भारत निर्वाचन आयोग ने एक हजार तक के मतदाताओं के हिसाब से पोलिंग बूथ तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए थे। इसी लिहाज से ग्वालियर के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को 294 सहायक पोलिंग बूथ को एप्रूव कर दिया है। अब ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा के लिए 1224 पोलिंग बूथ हो गए हैं। 2019 के आमचुनाव में इन तीनों विधानसभाओं के लिए 930 पोलिंग बूथ थे। 294 सहायक पोलिंग बूथ के अप्रूवल के बाद कुल 1224 पोलिंग बूूथ हो गए हैं। एक हजार से ज्यादा नहीं होंगे मतदाता उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि अब तीनों उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में 1000 या 1020 से 1030 मतदाताओं से ज्यादा मतदाता नहीं रहे हैं। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सैनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क की सुविधा भी हर पोलिंग बूथ पर उपलब्ध रहेगी। आज होगी चुनाव आयोग की वीसी शुक्रवार को सुबह 11 बजे करीब चुनाव आयोग की वीसी होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आचार संहिता से लेकर चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई निर्देश दिए जाएंगे।