रेलवे स्टेशन के 6 में से केवल एक नंबर पर एक स्टॉल पर मिला जनता खाना

रेलवे स्टेशन के 6 में से केवल एक नंबर पर एक स्टॉल पर मिला जनता खाना

जबलपुर। जनता खाना,रेलवे की गरीब यात्रियों को एक बड़ी सौगात है जिसमें महज 15 रुपए में गरीब यात्रियों को 6 पूरी,सब्जी,मिर्च मिल जाती है। यह बात जुदा है कि इसे रेलवे स्टेशनों में प्राप्त करना टेढ़ी खीर है। इस सस्ते भोजन की जरूरत सबसे ज्यादा जनरल कोचों में लंबी यात्रा करने वाले मजदूर या गरीब वर्ग को अधिक होती है जिनके कोच सबसे आगे या सबसे पीछे लगते हैं। ऐसे में निर्धारित समय तक स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज होने से यह शायद ही किसी को नसीब हो पाती है। जनता खाना की उपलब्धता देखने पीपुल्स टीम ने मुख्य रेलवे स्टेशन के सभी 6 प्लेटफॉर्म पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और महज एक जगह को छोड़कर सभी जगह न सस्ते पानी की व्यवस्था मिली और न ही जनता खाना।

मंडल रेलवे के जिम्मेदार साफ कहते हैं कि हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद जनआहार स्टॉलों में जनता खाना मिलता है। हकीकत में ऐसा नहीं मिला और ज्यादातर स्टॉलों पर यही कहा गया कि जनता खाना खत्म हो गया है। वहीं ज्यादातर जगह सस्ते पानी के स्टॉल बंद मिले। ऐसे में रेलवे को अपने इस दावे को सही साबित करने सघन प्रयासों की जरूरत है। गरीब यात्रियों के लिए यह सस्ता भोजन सफर में बड़ा सहारा होता है जिसे उन्हें मिलना चाहिए।

प्लेटफॉर्म नंबर 6

इस प्लेटफॉर्म पर जनआहार केन्द्र में जनता भोजन नहीं था वहीं 30 रुपए में एक मीडियम साइज के दोने में छोले चावल मिल रहे थे,जिससे पेट भरना असंभव था अलबत्ता नाश्ते के लिए यह उपयुक्त था। यहां पर मौजूद सस्ते पानी का स्टॉल बंद दिखा।

प्लेटफॉर्म नंबर 4-5

इन दोनों प्लेटफॉर्म पर भी खाने का और सस्ते पानी का 1-1 स्टॉल था जिसमें पानी का स्टॉल बंद मिला और भोजन के स्टॉल में पूछे जाने पर कहा गया कि अभी-अभी जनता खाना के पैकेट खत्म हो गए हैं।

प्लेटफॉर्म नंबर 2-3

यहां पर सस्ते पानी के 2 स्टॉल मिले जिनमें से एक बंद तथा एक चालू था जिसमें पानी मिल रहा था। भोजन के एक स्टॉल में जनता खाना नहीं था। पूछे जाने पर बताया गया कि कर्मचारी लेकर आ रहा है,काफी देर तक वह कर्मचारी नहीं आया। साफ था कि स्टॉल का कर्मचारी झूट बोल रहा था।

प्लेटफॉर्म नंबर 1

मुख्य प्लेटफॉर्म पर भोजन स्टॉल मे. इब्राहिम एंड संस में जनता खाना उपलब्ध था हालाकि इनके पास 3-4 पैकेट ही थे जो कि 15 रुपए में दिए जा रहे थे। वहीं में कुंदन लाल एंड संस स्टॉल में जनता भोजन खत्म बताया गया । इस प्लेटफॉर्म पर 2 सस्ते पानी के स्टॉल हैं जिनमें से एक बंद और एक में पानी मिल रहा था।

हर प्लेटफॉर्म पर जनता खाना और निशुल्क व सस्ते दर पर ठंडे पानी के स्टॉल हैं जो यात्रियों को सेवाएं प्रदान करते हैं। जनता खाना सभी स्टॉलों में उपलब्ध रखना अनिवार्य है। हम इसकी जांच करते हैं। विश्वरंजन,सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल।