5 मई 2023 तक बनकर तैयार होगा प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर

5 मई 2023 तक बनकर तैयार होगा प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर

जबलपुर । ऐसे अनेकों कार्य हैं जो जबलपुर को विकास की कड़ी में आगे खड़ा करते हैं इन सारे कार्यों के साथ ही जबलपुर को एक बड़ी सौगात मिली है जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर प्रवास के दौरान सांसद निवास में ही स्वीकृति दी थी वह है जबलपुर में बनने वाला मप्र के सबसे बड़ा फ्लाई ओवर जो कि दमोह नाका चौक से प्रारंभ होकर मदन महल चौक तक बनेगा इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह कहना है सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का। उन्होंने शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में अपने कार्यकाल के विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी भी देते हुए बताया कि फ्लाई ओवर का कार्य प्रारंभ हो चुका है और यह 5 मई 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पत्रकारवार्ता में सांसद श्री सिंह के साथ विधायक अशोक रोहाणी,नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सहित पूर्व महापौर प्रभात साहू, पूर्व विधायक अंचल सोनकर,शरद जैन,ग्रामीण अध्यक्ष आशू पटैल भी मौजूद रहे।

प्रमुख बिंदु

रेलवे स्टेशन के ऊपर बनने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा स्पेम - 193 मीटर।

प्रदेश की सबसे बड़ी रोटरी वाला फ्लाई ओवर।

रोटरी में रानी दुर्गावती की बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रस्तावित

ऐसे बनेगा फ्लाई ओवर

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर 3 साल में होगा पूरा

कंस्ट्रक्शनल डिटेल : निर्माण एजेंसी- लोक निर्माण विभाग

कुल लागत - 767 करोड़ रुपए

अप्वॉइंट डेट - 5 मई 2020

पूर्ण होने की अवधि - 36 माह 5 मई 2023

ठेका कंपनी - एनसीसी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी