डेढ़ साल से बंद पड़े किन्नर के सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी 

डेढ़ साल से बंद पड़े किन्नर के सूने मकान से लाखों के जेवरात चोरी 

भोपाल। मंगलवारा इलाके में रहने वाली एक किन्नर के सूने मकान के रोशनदान की जाली हटाकर भीतर घुसे चोर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और नकद रुपये चोरी कर ले गए। वारदात के समय फरियादी जेल में थी। बाहर आने के बाद वह घर पहुंची तो चोरी का पता लगा। चोरी गए जेवरातों की सूची मिलने के बाद उनकी कीमत पता चल पाएगी। 
पुलिस के मुताबिक किन्नर काजल ठाकुर (34) मंगलवारा में रहती है। पिछले साल मई 2019 से उसका मकान सूना पड़ा था। उस वक्त वह एक आपराधिक मामले में जेल में थी। जेल से बाहर आने के बाद काजल दूसरे मकान में रह रही थी। गत दिवस वह अपने पुराने मकान पर पहुंची तो रोशनदान की जाली टूटी दिखी और घर की अलमारी में रखे सारे जेवरात गायब थे। अज्ञात बदमाश अलमारी से लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले जा चुके थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काजल ने अपने और साथियों के जेवरात चोरी जाने की सूचना दी है। पुलिस ने उससे जेवरातों की सूची मांगी है, जिसके बाद कीमत का पता चल पाएगा। इधर इटखेड़ी इलाके में स्थित एक वेयर हाउस का शटर उठाकर चोर 18 पेटी तेल चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत 18 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि अवधपुरी निवासी राहुल बिलथरिया गत छह अगस्त को वेयर हाउस में ताला लगाकर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। मामले की जांच की जा रही है।