पहली गोली कमलेश ने चलाई, फायर मिस होने पर लोकेंद्र ने उतारा मौत के घाट

पहली गोली कमलेश ने चलाई, फायर मिस होने पर लोकेंद्र ने उतारा मौत के घाट

ग्वालियर। पूर्व पार्षद की बर्थ डे पार्टी से लौटते समय हुई एयरफोर्स कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इस हत्याकांड में दो आरोपियों ने घटना के बाद ही सरेंडर कर दिया था, जबकि तीन आरोपी अब भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गोली तो कमलेश ने चलाई थी, लेकिन कट्टा मिस हो गया, जिसके बाद लोकेन्द्र ने गोली मारकर दिलीप को मौत के घाट उतार दिया। जनकगंज थाना क्षेत्र के सत्यनारायण की टेकरी पर रविवार की रात हुए हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई है, जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सभी लोग पूर्व पार्षद शशि शर्मा की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे। तभी कमलेश शर्मा, सूरज और लोकेन्द्र शर्मा की दिलीप उर्फ छोटू राठौर से जातिगत बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद बीच बचाव हुआ और मृतक दिलीप अपने भाई व दोस्तों के साथ पार्टी से निकल आया। यह लोग घर के पास पहुंचे ही थे कि इसी बीच पहले से खुन्नस खाए बैठे दूसरे गुट के सूरज, लोकेन्द्र और कमलेश ने हथियारों से लैस होकर छोटू को घेर लिया। इसी दौरान पहले कमलेश ने गोली चलाने के लिए कट्टा निकाला, लेकिन वह मिस हो गया, जिसके बाद तैश में लोकेन्द्र ने पहले से लोडेड कट्टे से उसकी पीठ पर वार कर दिया, जिसके बाद गोली दिलीप के शरीर से आरपार हो गई।

हत्याकांड में जमीनी कब्जे की बू

इस हत्याकांड में सत्यनारायण की टेकरी पर अतिक्रमण भी एक वजह बताई गई है, जिसके चलते मृतक के पक्ष और सूबेदार पाल में पहले भी विवाद हुआ था। इनके बीच जमीन के कब्जे को लेकर पार्टी में कहासुनी शुरू हुई जिसका अंत छोटू की गोली से हुआ।

इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

तीन गुटों के बीच हुआ विवाद हत्या को अंजाम देने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया। जिसके चलते देर रात एसपी सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल तैनात कर दिया।

हत्याकांड के यह आरोपी गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों में से सूरज शर्मा, कमलेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा व राजेश भदौरिया पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं तीन आरोपी लोकेन्द्र शर्मा, सूबेदार पाल व सत्यदेव उर्फ सत्ते शर्मा अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। सत्यनारायण की टेकरी पर हुए।

हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस हत्या के तीन आरोपी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शियाज केएम, सीएसपी लश्कर