मुंबई पहुंचीं कंगना रनोट, एयरपोर्ट पर नारे लगे- पाकिस्तान चली जाओ

मुंबई पहुंचीं कंगना रनोट, एयरपोर्ट पर नारे लगे- पाकिस्तान चली जाओ
मुंबई पहुंचीं कंगना रनोट, एयरपोर्ट पर नारे लगे- पाकिस्तान चली जाओ
मुंबई पहुंचीं कंगना रनोट, एयरपोर्ट पर नारे लगे- पाकिस्तान चली जाओ

मुंबई। कंगना कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार दोपहर मुंबई पहुंचीं, जहां पर उनके समर्थन और विरोध में नारेबाजी हुई। कंगना के एयरपोर्ट पहुंचने पर लोगों ने पाकिस्तान चली जाओ के नारे लगाए। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में उन्हें मुख्य द्वार के अलावा, अन्य किसी रास्ते से बाहर निकाला गया। इस दौरान, वाई प्लस सुरक्षा मिलने की वजह से कंगना के इर्द-गिर्द कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया था। 

कंगना के मुंबई पहुंचने के समय वहां विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। शिव सैनिकों के हाथों में काले झंडे थे और उन्होंने कंगना के खिलाफ जमकर नारबाजी की। वहीं, कंगना का समर्थन करने के लिए एयरपोर्ट पर करणी सेना मौजूद थी। करणी सेना के कार्यकतार्ओं ने कंगना रनौत के समर्थन में नारे लगाए। यहां दोनों कार्यकतार्ओं का आमना-सामना भी हुआ। 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले कंगना ने ट्वीट किया था कि मैं जब चंडीगढ़ हवाईअड्डे से मुंबई जाने की तैयारी में हूं, तभी महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे गैरकानूनी तरीके से मेरी सम्पत्ति तोड़ने पहुंच गए, ठीक है आगे बढ़िए। मैंने महाराष्ट्र के गौरव के लिए रक्त तक देने का वादा किया है। यह तो कुछ भी नहीं है, सब कुछ ले लें, लेकिन मेरी हिम्मत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाएगी।

वहीं, कंगना ने एक अन्य ट्वीट में उनके बंगले के बाहर मौजूद महानगरपालिका कर्मियों की तस्वीरें साझा कीं और लिखा - बाबर और उसकी सेना। मैं कभी गलत नहीं थी और मेरे दुश्मनों ने यह बार-बार साबित किया है और इसलिए ही मुम्बई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) है।