गलगला में खिलौने की दुकान में मिले लाखों रु. के अवैध पटाखे

गलगला में खिलौने की दुकान में मिले लाखों रु. के अवैध पटाखे

जबलपुर। गलगला में खिलौने की दुकान समेत एक अन्य दुकान में पटाखे रखने वाले दो व्यापारियों को कोतवाली, ओमती और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया है। टीमों ने जब दुकानों की जांच की, तो लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए गए है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिसके चलते टीमें निगरानी रख रही है। कोतवाली टीआई राजेश बंजारे ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि गलगला में अमन जायसवाल की खिलौने की दुकान है, जिसमें वह दीपावली के लिए पटाखों का स्टॉक करके रखा हुआ है।

सूचना पर वह एसआई अनिल गौर और क्राइम ब्रांच और थाना स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। दुकान संचालक अमन जायसवाल से पूछताछ की गई, तो वह जानकारी नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसकी दुकान की तलाशी ली गई, जिसमें 17 बोरे में भरे पटाखे मिले, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है। पटाखे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। ओमती टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर गलगला में शारदा जायसवाल की दुकान में छापा मारा गया। जांच के दौरान दुकान के अंदर की ओर गोदाम में लगभग दो लाख रुपए के पटाखे मिले, जिसे जब्त करते हुए आरोपी दुकान संचालक शारदा जायसवाल पर कार्रवाई की गई।

मामूली चूक से हो सकता है बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि गलगला क्षेत्र में घनी आबादी है, जहां दुकानें और मकान एक दूसरे से सटे लगे है। यदि एक चिंगारी भी पटाखे में लग जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन व्यापारी लगातार इसकी परवाह किए बगैर भी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी ओमती पुलिस ने गलगला के तीन पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई की थी। जिनके गोदाम में लाखों रुपए के पटाखे स्टॉक किए गए थे।