हिंसक घटनाओं के विरोध में वकीलों ने किया चक्काजाम

हिंसक घटनाओं के विरोध में वकीलों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर। वकीलों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं पर पुलिस कार्रवाई नहीं किए जाने के साथ ही वकीलों के साथ अमर्यादित व्यवहार किए जाने के विरोध में अधिवक्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आव्हान पर बुधवार को सड़क पर उतर आए और इंदरगंज चौराहे पर दोपहर एक बजे चक्काजाम किया। वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाने के साथ-साथ मानव शृंखला बनाई और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। वकील टीआई थाना पड़ाव को हटाने की मांग कर रहे थे, दोपहर 1:45 बजे एसपी पहुंचे और उनकी बात सुनी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन देकर कहा वकीलों के साथ वारदात करने वालों के खिलाफ एफआईआर की जाए, साथ ही जिन वकीलों पर झूठी एफआईआर हुई है, इस मामले में जांच की जाए।

शहर में हर तरफ जाम की स्थिति रही

इंदरगंज में वाहनों को रोके जाने से लोगों को अपने वाहनों को लौटाना पड़ा। लोगों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए गली- मोहल्लों का सहारा लिया। चक्काजाम के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी।

वकीलों में इसे लेकर है रोष

एडवोकेट सोमवीर सिंह के साथ लूट। सुनील सोनी के कार्यालय में घुसकर बदतमीजी व जान से मारने की धमकी। महेंद्र कुमार राय के आवेदन पर थाना पड़ाव ने कार्रवाई नहीं की। गोपाल राय के आवेदन पर थाना कंपू द्वारा कार्रवाई नहीं की। अंकित वशिष्ठ के साथ मारपीट करने वालों पर एफआईआर नहीं हुई।

गाड़ी की चाबी निकालने पर हुआ विवाद

वकीलों ने लोगों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए थे। जाम में काफी देर से खड़े लोगों से नहीं रहा गया तो उन्होंने जबरदस्ती निकलने की कोशिश की। इस पर वकीलों ने वाहनों की चाबियां निकाल लीं। इससे विवाद की स्थिति बनी।

दक्षिण और ग्वालियर विस में गंदे पानी की समस्या को लेकर घेरा निगम मुख्यालय

ग्वालियर दक्षिण और 15 ग्वालियर में गंदे पानी का समस्या बनी हुई है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने निगम मुख्यालय पर धरना दिया। इस अवसर पर आप के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि दक्षिण विधानसभा के कंपू क्षेत्र और 15 ग्वालियर के वार्ड क्रमांक तीन में घरों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। सीवर युक्त गंदे पानी की समस्या से लोग बीमार तक हो रहे हैं। इस दौरान महिलाएं और बच्चे गंदे पानी की बोतलें लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर आप नेताओं ने निगम मुख्यालय पर तालाबंदी से पहले ही निगम कर्मचारियों से एक ताला मांग लिया था। इसी तालाबंदी को लेकर निगम के गार्ड, पुलिस से काफी देर तक मुंहवाद हुआ। सीएसपी रत्नेश तोमर ने जब मध्यस्थता की तब निगमायुक्त हर्ष स्ािंह ज्ञापन लेने दμतर से बाहर आए। अमित शर्मा ने बताया कि दक्षिण विधानसभा में कई जगह गंदा पानी आ रहा है। निगमायुक्त ने आश्वस्त किया है कि ज्ञापन में जिन समस्याओं का जिक्र किया है उन्हें जल्द सुधारा जाएगा। धरने पर रोहित गुप्ता, मनीक्षा सिंह तोमर, विक्रम लोधी, भूपेन्द्र कराना अमृता खंडेलवाल, बीबी जोशी, जीतू घुरैया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बजरंगियों ने बाड़ा और गोला का मंदिर पर दिया धरना

बजरंग दल के देश व्यापी प्रदर्शन के तहत बुधवार को महाराज बाड़ा और गोला का मंदिर चौराहा पर प्रदर्शन कर धरना दिया। मेवात (हरियाणा) में घटित घटना की ंिनंदा करते हुए यह धरना दिया गया है। बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा ने कहा कि मेवात में महाभारत कालीन मंदिरों की पूजा के लिए हजारों लोग उमड़े थे, उनके ऊपर जिहादियों द्वारा फायरिंग करना निंदनीय बात है। हद तो तब हो गई जब भक्त लोगों ने मंदिर में शरण ली उसके बाद भी हमलावर रूके नहीं। पप्पू वर्मा का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से जमीन पर बैठकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मेवात में शिव मंदिर के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर पीछे से पथराव किया गया। इसी तरह आगे एक भीड़ ने फिर पथराव कर दिया। धरना देने वालों में मनोज गोड़िया, मनोज रजक, दीपक मांझी, राजीव शाक्य, राकेश बघेल, विक्की मूल चंदानी, दीपक यादव, अशोक चौहान, राजू गोस्वामी, रवि जैन, राकेश बघेल, विपिन झा, गोलू सेन, रवि राज, रिक्की गोडिया, सोनू गोडिया, मोनू श्रीवास, वीर सिंह गौड सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।