लिविंगस्टोन के ऑलराउंडर प्रफॉर्म से पंजाब किंग्स 54 रनों से जीता

लिविंगस्टोन के ऑलराउंडर प्रफॉर्म से पंजाब किंग्स 54 रनों से जीता

मुंबई। आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से मात दी। बता दें कि पंजाब की इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत है और चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है। इसी के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके सामने चेन्नई की पूरी टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई। पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 60 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ दो विकेट भी लिए। इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मयंक अग्रवाल 4 और राजपक्षे 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। पंजाब को दूसरे ओवर में ही 14 रन पर दो झटके लग चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली टीम को संकट से निकाला। इस दौरान लिविंगस्टोन ने 5 चौकों और इतने ही छक्के लगाए। इसके अलावा धवन ने 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। धवन और लिविंगस्टोन के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पंजाब ताश के पत्तों की तरह ढह गई। क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस को 2-2 विकेट मिले। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। खराब फॉर्म में चल रहे रितुराज गायकवाड़ (1) के रूप में उनको पहला झटका लगा। इसके बाद उथप्पा भी 13 के निजी स्कोर पवेलियन लौट गए। उम्मीद थी की रायुडू-मोइन अली जैसे खिलाड़ी सीएसके को संभाल लेंगे, मगर यह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। रायुडू ने जहां 13 रन बनाए, वहीं मोइन अली और रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। सीएसके के लिए शिव दुबे ने 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जब तक दूबे धोनी के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक सीएसके फैंस को जीत की उम्मीद थी, मगर दुबे के आउट होते ही टीम सिमट गई। सीएसके 18 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई। राहुल चार को तीन और वैभव अरोड़ा व लिविंगस्टोन को 2-2 विकेट मिले।