अमेजन, फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा टाटा का नया ऐप नियो

अमेजन, फ्लिपकार्ट को टक्कर देगा टाटा का नया ऐप नियो

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप अब ई-कॉमर्स बिजनेस में बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपना सुपर ऐप लॉन्च करने वाला है। 7 अप्रैल को टाटा ग्रुप टाटा नियो ((Tata Neu) को गूगल प्लेस्टोर और आईओएस के लिए लॉन्च कर देगा, जिसके बाद यूजर्स इसे डाउनलोड और इस्तेमाल कर पाएंगे। माना जा रहा है कि टाटा नियो ऐप अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल के जियो मार्ट जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। टाटा का नियो ऐप एक सुपर ऐप होगा, मतलब फ्लाइट की टिकट से लेकर होटल बुक करने, शॉपिंग, किराने का सामान आदि की खरीदारी हो सकेगी। मतलब आपको हर काम के लिए अपने मोबाइल में अलग-अलग एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना होगा। बल्कि एक ऐप से सारे आनलाइन काम निपट जाएंगे। ऐप के लिए टाटा ने किया कई कंपनियों का अधिग्रहण : टाटा समूह अपने इस डिजिटल ऐप को लेकर पिछले डेढ़ साल से तैयारी कर रही है। इसके लिए समूह ने बिग बास्केट, 1एमजी, टाटा क्योर सहित कई छोटी-बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण कर पहली बार ई-कामर्स के क्षेत्र में कदम रख रही है।

टाटा के पहले से ही 2 ऐप हैं मार्केट में

टाटा के नए सुपर ऐप से अन्य ई- कॉमर्स वेबसाइट पर असर पड़ेगा। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब टाटा ने ई-कॉमर्स मार्केट में कोई ऐप लॉन्च किया हो. इससे पहले कई सालों से टाटा क्लिक और टाटा 1एमजी वेबसाइट चालू हैं, जिनमे 1एमजी की परफॉर्मेंस टाटा क्लिक से काफी ज्यादा है।

कौन-कौन सी सेवाएं होंगी नियो ऐप पर उपलब्ध

यात्रा के लिए हवाई सेवा से लेकर ट्रेन व बस सेवा के लिए टिकट खरीद पाएंगे।

किराने का सामान ले पाएंगे।

आनलाइन खाना से लेकर फैशन संबधित सामान भी खरीद सकते हैं।

ताज होटल, क्रोमा, बिग बास्केट, टाटा प्ले, वेस्ट साइड, टाइटन, तनिष्क, क्लिक से भी सामान खरीद सकते हैं।

डीटीएच, बिजली का भुगतान करने की भी सुविधा कस्टमर को इस ऐप से मिलेगी।

इस एप्लीकेशन से बाइक या फिर कार भी बुक कर सकते हैं।

टाटा स्टील के कर्मचारी कर चुके हैं इस्तेमाल

टाटा समूह अपने सुपर ऐप को लांच करने से पहले टाटा स्टील के कर्मचारियों को इस्तेमाल के लिए दिया था, जिसमें उन्हें बताना था कि इस्तेमाल के दौरान किस तरह की परेशानी आ रही है। आनलाइन बुकिंग व ट्रांजेक्शन करते समय किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। इसके अलावा सुपर ऐप के प्रमोशन के लिए टाटा स्टील ने सभी कर्मचारियों को 1000-1000 सुपर नियो क्वाइन दी थी, जिसकी सहायता से टाटा स्टील के कर्मचारियों को ऐप से किसी भी सामान को खरीदने की आजादी है।