चेस स्पर्धा के सातवें राउंड में नव्या गोयल और वैभव नीमा शीर्ष पर

चेस स्पर्धा के सातवें राउंड में नव्या गोयल और वैभव नीमा शीर्ष पर

इंदौर। आईपीएस एकेडमी में खेली जा रही मप्र राज्य स्कूल फिडे रेटिंग (रेपिड) शतरंज स्पर्धा अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई है। स्पर्धा के आयोजक अक्षत खंपारिया ने बताया कि स्पर्धा के 7 राउंड के पश्चात ओपन वर्ग में 6 अंक लेकर प्रोग्रेसिव एजुकेशन स्कूल के नव्य गोयल एवं नरसिंहपुर के वैभव नीमा शीर्ष स्थान पर चल रहे हैं। भोपाल के ईशान सिंह खनूजा, शिशुकुंज के सुजय जैन एवं सिवनी के शब्द स्थापक चयन की दौड़ में 6 अंकों के साथ संघर्षरत हैं। दूसरी और बालिका वर्ग में डेली कॉलेज से सेरा डगरिया 7 अंकों के साथ सिरमौर बनीं हुईं हैं। वहीं, 5 अंकों के साथ भोपाल की कनिष्का चैधरी, सत्य साई की तन्वी चांडक भव्या नारापुरम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर चल रही हैं। उल्लेखनीय है की ओपन वर्ग में टॉप सीडेड काव्यांश अग्रवाल संयुक्त चैथे स्थान पर मात्र 5 अंकों के साथ रहकर पिछड़ गए। सेरा डागरिया ने अपनी जीत की दौड़ में भव्या तन्वी और अविका अध्या जमींदार एवं अक्षिका डोगरे को पराजित किया। तनिष्का भव्या व तन्वी द्वितीया (5 अंक) और आध्या सिंघा चार्वी व अंशिका (5) तीसरे स्थान पर है। स्पर्धा में हुए उल्लेखनीय। उलटफेरों में काव्यांश अग्रवाल को ईशान सिंह खनूजा ने पांचवे दौर में वैभव नीमा ने सातवे दौर में पराजित किया गया। ईशान को शब्दस्थापक ने छटे दौर में हराकर एकमात्र बढ़त बनाई थी, परन्तु उन्हें सातवे दौर में नव्य गोयल के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। नव्य गोयल व वैभव नीमा ने पांचवे दौर में ड्रॉ खेलकर अपना विजय क्रम जारी रखा। नव्य गोयल ने अनमोल ठाकरे एवं वैभव नीमा ने लक्षेष मोहन गुप्ता को हराया। स्पर्धा का संचालन चीफ आर्बिटर आईए सुनील सोनी व फीडे आर्बिटर यश तुलापुरकर ने बताया की स्पर्धा के अंतिम दो चक्र देर शाम तक चलने की संभावना है। विभिन्न जिलों से आए 15 वर्ष की उम्र के छात्र-छात्राएं इस स्पर्धा में अपना कौशल दिखा रहे हैं। महाबलीपुरम चेन्नई में खेली जाने वाली 44वीं शतरंज ओलिंपियाड में शिरकत करने के लिए ओपन बालिका वर्ग से विजेता, उपविजेता के साथनशासकीय स्कूल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले छात्र-छात्रा चयनित होंगे।