एमआईसी सदस्य मुख्यालय में धरने पर बैठीं, जनसमस्याओं का रोया रोना

एमआईसी सदस्य मुख्यालय में धरने पर बैठीं, जनसमस्याओं का रोया रोना

ग्वालियर। कांग्रेस सरकार वाली निगम में एमआईसी सदस्य सुनीता अरूणेश कुशवाह ने अपनी ही सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यही कारण है कि एमआईसी की बैठक में खुले विरोध के बाद शनिवार को उन्होंने निगम मुख्यालय के दरवाजे पर बैठकर धरना दिया। साथ ही जनसमस्याओं पर ध्यान न देने का रोना रोकर निगम अधिकारियों द्वारा अनदेखी करने के आरोप लगाए। धरने के दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। महापौर डॉ. शोभा सिकरवार के मंत्रिमंडल में केवल पांच सदस्य हैं और उसमें सुनीता अरूणेश कुशवाह भी एक हैं।

जिन्होंने अभी 4 अगस्त की मेयर इन काउंसिल की बैठक में सड़क सीवर, पानी, लाइट की जन समस्याओं के समाधान के लिए तथा अधिकारियों के तानाशाही पूर्ण रवैए से खफा होकर विरोध जताया था, लेकिन बात नहीं बनने पर उन्होंने शनिवार की दोपहर को निगम मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर अपने समर्थकों के साथ बैठकर धरना दिया। साथ ही कहा कि भाजपा शासन और प्रशासन के इशारे पर अधिकारी काम कर रहे हैं और जनता तकलीफ भुगत रही है, निगम अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा है। समस्याओं के समाधान के लिए अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल ने आश्वासन देते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। धरने में महेश मदुरिया, पुष्पेश कुशवाह, पन्नालाल कुशवाह, मधु कुशवाह, राजू, बादल सिह, पंकज कुशवाह, सोनू वाल्मीकि, अजय, कुनाल प्रजापति मौजूद थे।