चोट लगने के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में मंधाना

चोट लगने के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में मंधाना

रंगियोरा (न्यूजीलैंड)। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप अभ्यास मैच के दौरान चोटिल होने के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मेडिकल टीम द्वारा मंधाना की चोट की निगरानी की जाएगी और उसके अनुसार ही अगले मैच में उनके भाग लेने पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को महिला क्रिकेट विश्व कप अभ्यास मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल का बाउंसर सिर पर लगने के बाद मंधाना को 12 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई ने बताया कि कि डॉक्टर ने स्मृति मंधाना का तुरंत आकलन किया है। इसके बाद मंधाना के बाएं कान के निचले हिस्से में मामूली फ्रेक्चर होने का पता चला, जिससे उन्हें बल्लेबाजी करते समय असहज महसूस हुआ।