राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलुरू को हराकर लगाया जीत का सिक्सर

राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलुरू को हराकर लगाया जीत का सिक्सर

पुणे। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (20 रन पर चार विकेट) और आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (17 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को कम स्कोर वाले आईपीएल मुकाबले में 29 रनों से हरा दिया। राजस्थान की 8 मैचों में यह छठी जीत है और वह तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू ने मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वनिंदू हसरंगा के दो-दो विकेटों की राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन पर रोक दिया था, लेकिन बेंगलुरू के बल्लेबाज इस छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और बेंगलुरू की टीम 19.3 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। बेंगलुरू को इस तरह नौ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के नाबाद अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए। पराग ने 31 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 27 रन का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा ने दो दो विकेट चटकाए। बैंगलोर की टीम 115 रन पर ढेर हो गई। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 29 रन से हरा दिया। रियान पराग को मैन आॅफ द मैच चुना गया, जिन्होंने अर्धशक जड़ने के बाद चार बेहतरीन कैच भी लपके।