मणिपुर के सीएम पर ड्रग तस्कर को बचाने का आरोप

मणिपुर के सीएम पर ड्रग तस्कर को बचाने का आरोप

मणिपुर। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और बीजेपी के एक टॉप नेता विवादों में फंस गए हैं। उनके ऊपर स्टेट नार्कोटिक्स एंड अफेयर ऑफ बॉर्डर ब्यूरो (एनएबी) की एडिशन सुपरिन्टेंडेंट थाउना ओजम बृंद्धा ने इंफाल हाईकोर्ट में शपथ-पत्र पेश कर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि जून 2018 में एनएबी ने एक छापेमारी के दौरान ड्रग्स बरामद की थीं। इस छापेमारी में पकड़े गए आरोपी लुखा उसी जू को छोड़ने के लिए सीएम और बीजेपी के नेता ने उनके ऊपर दबाव बनाया था।

सीएम सिंह ने कहा- कोर्ट में देंगे जवाब

मीडिया ने जब मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से इस मामले में बात की, तो उन्होंने कहा कि मामला कानूनी है। हर कोई जानता है कि जब कोई कानूनी मामला होता है, तो उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। वह कोर्ट में अपना जवाब देंगे और उन्हें वहीं से न्याय मिलेगा।