उतार-चढ़ाव के बाद मजबूत बंद हुआ बाजार , 187 अंक चढ़ा

उतार-चढ़ाव के बाद मजबूत बंद हुआ बाजार , 187 अंक चढ़ा

मुंबई। मजबूत निवेश धारणा के बीच बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार पाँचवें दिन बढ़त में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.24 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,674.52 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी 36 अंक अर्थात् 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 10,799.65 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का चार महीने का उच्चतम स्तर है। शेयर बाजार में सुबह तेजी रही। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों के साथ ही आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। लेकिन ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र ने बाजार पर दबाव बनाया। बीच कारोबार में लुढ़कने के बाद दोपहर बाद बाजार ने फिर वापसी की और अंतत: हरे निशान में बंद हुआ।