मप्र के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने से 4 की मौत

मप्र के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने से 4 की मौत

इंदौर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है रविवार को इंदौर सहित आस-पास कई क्षेत्रों में मावठा गिरा। शाम को हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई जो 7 बजे तक होती रही। इंदौर सहित उज्जैन, धार, खरगोन, रतलाम और सनावद में भी हल्की बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के धार और झाबुआ में बिजली गिरने से दंपती समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले चार दिन प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का दौर रहेगा। कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। किसानों के अनुसार इस बारिश से गेहूं और चने की फसल को लाभ होगा। यदि मावठे की 2-3 बारिश और हो जाएं तो इस वर्ष भी उत्पादन बेहतर हो सकता है।

रविवार को जो बारिश हुई है वह किसानों के लिए फायदेंमंद है। यह बारिश गेहूं, चना ,सरसों सहित कई फसलों के लिए लाभकारी है। जिन किसानों ने पहले बोवनी कर दी थी उनके सिंचाई के पानी की बचत हुई है। - रंजीत वानखेड़े, कृषि वैज्ञानिक, इंदौर