स्मार्ट गिफ्ट्स  में आए मिनी एयर प्यूरीफायर और रीयूजेबल नोटबुक

स्मार्ट गिफ्ट्स  में आए मिनी एयर प्यूरीफायर और रीयूजेबल नोटबुक

वेलेंटाइन डे करीब है और यंगस्टर्स और कपल्स एक-दूसरे को गिμट्स देने की प्लानिंग कर रहे हैं। रेगुलर गिफ्ट्स  से हटकर मार्केट में यूटिलिटी बेस्ड गिμट आए हैं। यह गिμट महिला हो या पुरुष सभी के काम के हैं क्योंकि इन्हें जरूरत के मुताबिक तैयार किया गया है,जिन्हें पाकर निश्चित है सभी खुश होंगे। इन टेक गिμट्स में किचन, ऑफिस, गार्डन से लेकर पर्सनल यूटिलिटी को जोड़ा गया है। यह टेक गिμट बहुत आसानी से उपलब्ध भी हैं। इस तरह के गिμट्स की कीमत मार्केट में 5000 रुपए से शुरू है, हालांकि आॅनलाइन स्टोर्स पर यह वेलेंटाइन स्पेशल डिस्काउंट पर भी ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा भी कई तरह के तोहफे मौजूद हैं।

स्मार्टगार्डन

घर के अंदर गार्डन बनाना चाहते हैं तो कुछ स्मार्ट पॉट्स काफी काम आएंगे। इन पॉट्स पर स्मार्टफोन की मदद से नजर रख पाएंगे कि कब पानी देना है। साथ ही इनसे रोशनी की टेंशन भी नहीं रहेगी। मिट्टी की जगह यहां पर लिक्विड न्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल होता है। यह डिवाइस 8 घंटे रोजाना सोता भी है यानी 16 घंटे के बाद यह अपने आप ही ऑफ हो जाता है। इसे किचन में रखा जाता है ताकि जो हर्ब्स कुकिंग के दौरान इस्तेमाल करना है, उन्हें उसी समय ताजा तोड़ा जा सकें। इसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल होता है।

मिनी एयर प्यूरीफायर

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने मिनी एयर प्यूरीफायर लॉन्च किए हैं जो कि माइक्रो अल्ट्रा डस्ट पार्टिकल्स को हटाकर एयर को साफ करते हैं। इसमें ट्विन टोनोर्डो ड्यूल फैन लगे होते हैं। यह हवा में मौजूद हैवी मेटल को भी हटाते हैं। इसे आॅफिस टेबल, वर्क स्टेशन, कार के भीतर रख सकते हैं। यह 9 हजार रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक की कीमत है। इसके भीतर फिल्टर को समय-समय पर बदलना होता है।

रीयूजेबल नोट बुक

बार-बार डायरी भर जाने के बाद दूसरी डायरी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब रियूजेबल डायरी आ गई हैं जिन्हें सालो-साल यूज कर सकते हैं। इस डायरी में पेन से लिखा हुआ भी मिट जाता है। बस इस डायरी के पेज को गीले टिश्यू से हल्का से इरेज करना होता है और सभी कुछ मिट जाता है। यह डायरी काफी पसंद की जाती है। इसमें लिखे हैंड नोट्स को मोबाइल या पीसी से कनेक्ट करके हमेशा के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं। इसे खासतौर पर आर्टिस्ट पसंद करते हैं जो कि ट्रेवल के दौरान स्केच बनाते हैं।

सी-किट रिंग्स 

कई बार हम अपनी जरूरी चीजें रखकर भूल जाते हैं। लेकिन अब ऐसे पैनासॉनिक सी-किट ऐप और रिंग्स आए हैं जिनमें इन रिंग्स को डालकर उसे ऐप के जरिए मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं। जब कभी अपनी महंगी चीज रखकर भूल जाएं तो मोबाइल उसे ढूंढ निकालेगा। इसमें उस सामान की लास्ट लोकेशन भी दिखेगी। इसे लैपटॉप बैग, हैंडबैग, मोबाइल या की-रिंग के साथ अटैच कर सकते हैं। एलईडी इंडिकेटर भी इसमें लगे हैं। इनकी कीमत 700 रुपए से शुरू होती है।

मिनी इंस्टेंट कैमरा

यह गैजेट यादों को तस्वीरों में संजोने के शौकीन लोगों के लिए हैं। यह फुजी मिनी पोलेराइड कैमरा है। यह कैमरा एसएलआर कैमरा से थोड़ा अलग होता है। इस कैमरा में फोटो खींचने के तुरंत बाद एक छोटे फोटो पेज पर प्रिंट होकर कैमरा से बाहर आ जाती है। सेल्फी या अपने प्रियजनों के साथ बिताए पल खींच कर छोटी-छोटी तस्वीरों के रूप में संभाल सकते हैं। इनकी कीमत 4,000 रुपए से शुरू होती है। एडवांस कैमरे की कीमत इससे भी ज्यादा है लेकिन सबसे पापुलर रेंज यही है।