मानसून ने फिर दी राहत की थपकी, 7.2 मिमी बारिश

मानसून ने फिर दी राहत की थपकी, 7.2 मिमी बारिश

जबलपुर । मानसून ने उमस से उबलते लोगों को राहत की एक थपकी मंगलवार को फिर दी। सुबह 5.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश हुई। शाम को भी ठंडी हवाएं बारिश की हल्की बूंदों का आनंद देती रहीं। रात में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। दोपहर पौने 3 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई,जो सवा 4 बजे तक चली। इसके पहले सुबह हल्की बारिश हुई थी। जो कुछ-कुछ देर में बूंदाबांदी के साथ चलती रही। शाम को तेज हवाओं के बीच बारिश की बूंदें टपकती रहीं। एक दिन के लिए ही सही मगर लोगों को उमस से राहत मिली तो उन्होंने चैन की सांस ली। वहीं आसमान छूते पारे की उछाल में कमी आई है।

जताई जा रही सूखे की आशंका

गौरतलब है कि जून व जुलाई माह में बारिश के बेहद कम होने के चलते अगला माह सूखे के रूप में सामने आने वाला बताया जा रहा है। किसान अवर्षा से खरीफ की फसलों से हाथ धो रहे हैं। सब्जियां और बाकी फसलों को भी मुरझाने का खौफ है। मानसून न तो पूरी तरह से रूठा ही है और न ही मेहरबान। टेढ़ी नजरें जरूर हैं कि एक तिहाई दर से आंकड़े से पीछे हैं।

सड़कों पर भरा पानी

शहर की सैकड़ों जगहों पर जहां पानी भरना तय होता है,बदस्तूर पानी भरा। कॉलोनियों और बस्तियों में भी कुछ समय के लिए पानी भरा रहा। नालियां उतराने लगीं और इनकी गंदगी सड़क पर पानी के साथ मिल गई जिसके बीच से लोगों को निकलना पड़ा। मंगलवार को अधिकतम तापामन 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 4डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। आर्द्रता 81 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह5.40 व सूर्यास्त शाम 6.54 बजे हुआ।