भेड़ाघाट में सांइस सेंटर डुमना में बनेगी टाइगर सफारी

भेड़ाघाट में सांइस सेंटर डुमना में बनेगी टाइगर सफारी

जबलपुर ।  जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति के मद्देनजर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता एवं सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर कार्यालय सभाग्रह में आयोजित की गई। बैठक में हुई चर्चा पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि, जबलपुर के विकास की कड़ी में सांइस सेन्टर की स्थापना चयनित स्थान भेड़ाघाट में ही होगी इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने सहमति दी। साथ ही डुमना नेचर रिजर्व में टाइगर सफारी जिसके लिये विगत 14 वर्षों से हम प्रयास कर रहे हैं यह भी बनाया जाएगा। विकास की कड़ी में आवश्यक है कि, जबलपुर में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बने जिस पर आईपीएल स्तर के मैच हो सकें इसके लिये स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसे बनाया जाना उचित होगा। सांसद श्री सिंह ने शहर में आवारा घूम रहे पशुओं एवं सूकरों की संख्या पता लगाने व हटाने के निर्देश दिए। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिये 8 दिन के अन्दर एजेंसी तय करते हुये नगर निगम इसकी जानकारी जनता को दे ताकि अपने घरों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिये नागरिकों को भटकना न पड़े। बैठक में विधायक अजय विश्नोई, नंदनी मरावी, अशोक रोहाणी, तरूण भनोट, संजय यादव, विनय सक्सेना, जिपा अध्यक्ष मनोरमा पटेल, संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी, एसपी, नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीओ आदि उपस्थित थे।