41 लाख से ज्यादा मरीज, ब्राजील को पछाड़ भारत नंबर 2 पर

41 लाख से ज्यादा मरीज, ब्राजील को पछाड़ भारत नंबर 2 पर

नई दिल्ली। देश में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 83,455 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 41,03,694 हो गया जबकि 998 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 70,633 पर पहुंच गई। भारत अब कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर था। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 64,04,256 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,92,358 लोगों की इससे जान जा चुकी है। विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर रहे ब्राजील में अब तक 40,93,586 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,25,659 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले महाराष्ट में 8.83 लाख से ज्यादा मरीज: महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 20,800 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,83,862 पहुंच गई। इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई तथा इस दौरान 10,801 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 6,36,574 हो गई है। इस दौरान 312 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,276 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को घटकर 72.02 फीसदी रह गई जो शुक्रवार को 72.51 प्रतिशत थी।