मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू में ऑक्सीजन खत्म, बाल-बाल बचा पेशेंट

मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू में ऑक्सीजन खत्म, बाल-बाल बचा पेशेंट

शहडोल। शहडोल मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू वार्ड में शुक्रवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गया। यहां 27 कोविड मरीज भर्ती हैं, जिनमें 5 क्रिटिकल और 8 वेंटिलेटर पर हैं। एक मरीज का ऑक्सीजन लेवल 40 प्रतिशत तक पहुंच गया। हालत बिगड़ने पर घबराए परिजनों ने स्टाफ से सवाल-जवाब किए तो उनके साथ बद्तमीजी की गई। गनीमत थी कि कलेक्टर तक बात पहुंची और उन्होंने तत्काल धनपुरी और जिला अस्पताल से ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की व्यवस्था कराई। उमरिया निवासी देव प्रकाश श्रीवास्तव तथा वैभव श्रीवास्तव ने बताया उनके पिता परमानंद श्रीवास्तव (61) सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। 3 सितंबर की रात पिता को खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर उमरिया जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका आक्सीजन लेवल 55% निकला।

जिस वार्ड में घटना वहां 3 कोविड मरीज भर्ती थे

देव प्रकाश तथा वैभव ने बताया कि रात करीब 12 बजे वे दोनों वार्ड में ही थे, अचानक से उनके पिता की सांस उखड़ने लगी। मौजूदा स्टाफ हरकत में आया और उन्होंने पाया कि ऑक्सीजन गैस खत्म हो गई है। वार्ड के तीनों मरीजों की हालत बिगड़ रही है। यहां- वहां फोन पर संपर्क किया गया। डॉक्टर्स की इस बात पर परिजनों द्वारा विरोध जताया गया कि यहां मरीज भर्ती हैं और आप प्रशासन की जिम्मेदारी की बात कर रहे हैं तो हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इसी बीच कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह तक बात पहुंच गई और आॅक्सीजन की व्यवस्था हो गई। शहडोल मेडिकल कॉलेज में जहां घटना हुई वहां तीन मरीज उस दौरान भर्ती थे।