एक लाख आबादी को नगर निगम कर रहा बदबूदार पानी की सप्लाई

एक लाख आबादी को नगर निगम कर रहा बदबूदार पानी की सप्लाई

भोपाल ।  राजधानी के कई इलाकों में जहां लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं, वहीं अब बदबूदार पानी की सप्लाई ने मुसीबत और बढ़ा दी है। पिछले करीब दो हफ्तों से नगर निगम को बदबूदार पानी की लगभग हर जोन से शिकायतें मिली हैं। बीते एक हμते में बैरागढ़, कोलार, नेहरू नगर सहित पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों से बदबूदार पानी की सप्लाई की शिकायत के बाद चौकसे नगर डीआईजी बंगला एरिया में रविवार के बाद सोमवार को भी बदबूदार पानी की सप्लाई हुई। लोगों ने बताया कि पानी में इतनी बदबू है कि इसे नहाने और कपड़े धोने में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों को शक है कि पाइप लाइन में सीवेज का पानी मिल रहा है, लेकिन शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। जिससे कोरोना संक्रमण के बीच जल जनित संक्रमक बीमारियां फैल सकती हैं। जबकि पानी में बदबू आने की वजह निगम इंजीनियर्स ने बारिश न होना बताया। उनका तर्क है कि पानी में बदबू हाइड्रोजन सल्फाइड (एचटूएस) गैस की मात्रा बढ़ने से आने लगती है। जो पानी में गिरने वाले फूल-पत्तियों के सड़ने पैदा होती है। फिलिंग कर इस समस्या को हल किया जा रहा है। जबकि ज्यादातर इलाकों में समस्या हल की जा चुकी है।

 यहां हो रहा बदबूदार पानी सप्लाई

पिछले करीब दो हफ्तों शाहजहांनाबाद के पुतली घर, कबीटपुरा, मॉडल ग्राउंड सहित आसपास के अन्य इलाकों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। यही हाल कोलार, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर्स, अम्बेडकर नगर, सरस्वती नगर, शाहपुरा सी-सेक्टर, त्रिलंगा, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, गिन्नौरी, चांदबड़, निशातपुरा, पुराना बस स्टैंड, स्टेशन बजरिया, बुधवारा, मंगलवारा, अरेरा कॉलोनी (ई-1 से ई-5), 1100 क्वार्टर्स, जनता क्वार्टर्स, मीरा नगर, पंचशील नगर, शास्त्री नगर और जवाहर चौक सहित अन्य इलाकों का है। इन इलाकों के रहवासियों ने पिछले दो हफ्तों में बदबूदार पानी सप्लाई होने की शिकायत दर्ज कराई है।

 चौकसे नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र से लगातार शिकायत 

चौकसे नगर सहित रंभा नगर व आसपास के इलाकों में चौकसे नगर में बने ओवरहैड टैंक से 10 हजार से ज्यादा आबादी को नर्मदा का पानी सप्लाई होता है। जबकि डीआईजी बंगला क्षेत्र में फिरदौस नगर पानी की टंकी से दो हजार घरों तक सप्लाई होती है। दोनों जगहों पर पानी में बदबू आने की शिकायतें हैं।

पाइप लाइनों में एक साथ इतनी जगह नहीं मिल सकता सीवेज

गौरतलब है कि बदबूदार पानी आने की शिकायतें पिछले दो हफ्तों में ज्यादा बढ़ी हैं। लिहाजा निगम अधिकारियों की बात पर यकीन किया जा सकता है, क्योंकि एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग इलाकों में बदबूदार पानी की सप्लाई के पीछे सीवेज मिलने की वजह नहीं हो सकती।

 आरओ भी दे गया जवाब 

लोगों का कहना है कि गंदे पानी की फिटकरी से या आरओ से फिल्टर कर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन बदबूदार पानी का इस्तेमाल मुमकिन नहीं है। पानी दिखने में साफ है, लेकिन इसमें इतनी बदबू है कि उससे न तो नहा सकते हैं और न ही कपड़े धो सकते हैं। आरओ से फिल्टर के बाद भी पानी में बदबू कम नहीं हो रही है।

क्लोरीन बांटने की तैयारी 

जिन क्षेत्रों में बदबूदाक पानी सप्लाई हो रहा है, वहां क्लोरीन बांटने की तैयारी नगर निगम ने की है। सबसे ज्यादा शिकायत नेहरू नगर क्षेत्र से दर्ज कराई गई हैं। मामले पर जलकार्य शाखा के अधिकारियों ने कोलार प्लांट का दौरा भी दो दिन पहले किया था। रसायनों के उपयोग के बाद भी मामले का हल नहीं हुआ।

 बारिश होते ही समस्या हल होगी

पानी में पेड़ों की पत्तियां और फूल गिरते रहते हैं, जिनके सड़ने से पानी में हाइड्रोजन सल्फाइड (एचटूएस) गैस की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे पानी में बदबू आने लगती है। बदबूदार पानी आने की शिकायतें मिली हैं। फिलिंग कर उसे दूर किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश होते ही समस्या हल हो जाएगी। एआर पवार, चीफ इंजीनियर, नगर निगम