मस्क ने यहूदी विरोध पर माफी मांगी, बोले- एक्स को विज्ञापन नहीं चाहिए

मस्क ने यहूदी विरोध पर माफी मांगी, बोले- एक्स को विज्ञापन नहीं चाहिए

न्यूयॉर्क। एक्स के मालिक एलन मस्क ने यहूदी विरोधी कॉन्स्पिरेसी थ्योरी का समर्थन करने के लिए बुधवार को माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एक्स के लिए उन्हें विज्ञापन की जरूत नहीं है। उन्होंने उन कंपनियों पर निशाना साधा, जिनने हाल ही में उनके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन रोक दिए हैं। मस्क ने एक कार्यक्रम में कंपनियों के सीईओ को अपशब्द भी कहे। मस्क के निशाने पर खास तौर पर डिज्नी के सीईओ बॉब लेगर थे। मस्क ने कहा, अगर कोई विज्ञापन या पैसे के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने वाला है तो भाड़ में जाओ। हालांकि मस्क ने माना कि विज्ञापनदाताओं का लंबे समय तक बहिष्कार एक्स को दिवालिया बना सकता है। मस्क के यहूदियों पर बयान के बाद करीब 200 कंपनियों ने एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। इनमें डिज्नी, एपल और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। गौरतलब है कि एक्स को विज्ञापनों पर रोक जारी रहती है, तो इस तिमाही में कंपनी को 7.5 करोड़ डॉलर (करीब 600 करोड़ रुपए) तक का नुकसान हो सकता है।