कलियासोत पर जलकाक का झुंड

कलियासोत पर जलकाक का झुंड

भोपाल। जलकाक को बड़ा पनकौवा भी कहा जाता है। ये अपना अधिक समय पानी में ही बिताते हैं और पानी के भीतर मछलियों की तरह तैर लेते हैं। ये या तो किसी जलाशय में मछलियां पकड़ते रहते हैं या पानी के किनारे या किसी ठूंठ पर अपने पंख सुखाते रहते हैं। कलियासोत डैम में इनके झुंड को कैप्चर किया गया।