जबलपुर की छह माह की शिवांशी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में

जबलपुर की छह माह की शिवांशी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में

जबलपुर। जबलपुर सिविल लाइन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। यहां पदस्थ आरक्षक की छह माह की बेटी के नाम आधार, पैन, समग्र आईडी सहित नौ सरकारी दस्तावेज बन चुके हैं। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। आरक्षक शिवा राज और सरिता की बेटी शिवांशी को हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। एसपी टीके विद्यार्थी ने मंगलवार को शिवांशी के परिजनों को सम्मानित किया।

बेटे को हुई परेशानी, इसलिए बनवाए

शिवा ने बताया कि उनके बेटे शिवांश का एडमिशन कराना था, तब बहुत परेशानी हुई थी। शिवांशी साढ़े पांच माह की हुई, तो दस्तावेज बनवाने शुरू किए। आधार, पैन, समग्र आईडी, वैक्सिनेशन कार्ड, फैमली, जाति प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, एमपी पुलिस हेल्थ प्रोटेक्शन स्किम, सेविंग बैंक अकाउंट बनवाया।