गोराबाजार में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरफ्तार

गोराबाजार में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरफ्तार

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में कजरवारा स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों के पास से लाखों रुपए के चुराएं हुए जेवर जब्त कर पूछताछ की जा रही हैं।

कजरवारा मौर्य फार्म निवासी जिनी मौर्य ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी मां गीता मौर्य के साथ 31 जनवरी की रात लगभग साढ़े 10 बजे घर में ताला लगाकर इंदौर गई थी। 3 फरवरी की सुबह लगभग 6 बजे घर आई, तो देखा कि ताला टूटा था और कमरे में रखी अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर, डायमंड सेट, कंगन, और अन्य सोने के जेवर व 1 लाख रुपए नकद सीसीटीवी का डीबीआर गायब थे। मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एएसपी शहर संजय अग्रवाल, कैंट सीएसपी शशांक के निर्देशन में गोराबाजार टीआई विजय परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर बाबाटोला निवासी सुर्रु उर्फ सुरेश चौधरी, फकीरचंद अखाड़े के पीछे हनुमानताल निवासी प्रदीप कोरी, बाबाटोला निवासी करन उर्फ कौशल अहिरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की गई, जिन्होंने 2 फरवरी की रात मौर्य फार्म में चोरी करना स्वीकार किया।