बैक्टीरिया मार कर रूट कैनाल को फेल होने से बचाएंगे नैनो रोबोट्स

बैक्टीरिया मार कर रूट कैनाल को फेल होने से बचाएंगे नैनो रोबोट्स

नई दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरू के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, चुंबकीय क्षेत्र का उपयोग करके तैयार किए हुए नैनो रोबोट दांतों के भीतर गहराई तक बैक्टीरिया को मारने और रूट कैनाल के इलाज की सफलता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। दांत के संक्रमण का इलाज करने के लिए लाखों मरीजों में नियमित रूप से रूट कैनाल उपचार किया जाता है। इसमें दांत के अंदर के संक्रमित सेल्स को हटाया जाता है और संक्रमणकारी बैक्टीरिया को मारने के लिए एंटीबायोटिक या रसायन से दांतों को साफ किया किया जाता है। लेकिन कई बार यह इलाज इंटरोकोकस फैकलिस जैसे एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया का पूरी तरह सफाया नहीं कर पाता, क्योंकि ये बैक्टेरिया सूक्ष्म नलिकाओं ( जिसे दंत नलिकाएं कहा जाता है) में छिपे रहे जाते हैं। लेकिन नैनो रोबोट्स से यह संभव हो सका है।

काफी अंदर तक जा सकते हैं रोबोट्स

सेंटर फॉर नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग के रिसर्च एसोसिएट एवं आईआईएससी से संबद्ध स्टार्टअप थेरानॉटिलस के सहसंस्थापक षणमुख श्रीनिवास ने कहा कि दंत नलिकाएं बहुत ही छोटी होती हैं और बैक्टीरिया सेल्स में बिल्कुल गहराई में रहते हैं। फिलहाल इतना अंदर जाने एवं बैक्टीरिया को मारने की कोई तकनीक नहीं है। एडवांस्ड हेल्थकेयर मैटेरियल्स में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने सिलिकॉन डायआक्साइड का नैनोबोट बनाया जिस पर लोहे की परत चढ़ी है और उसे निम्न चुंबकीय क्षेत्र पैदा करने वाले उपकरण की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। अध्ययन के अनुसार इन नैनोबॉट्स को निकाले गए दांत के नमूने में प्रवेश कराया जाता है। इस प्रक्रिया पर माइक्रोस्कोप की मदद से नजर रखी जा सकती है।

गर्मी से खत्म किया जा सकेगा बैक्टीरिया

शोध के अनुसार चुंबकीय क्षेत्र की फ्रीक्वेंसी को कम करके, शोधकर्ता नैनोबॉट्स को इच्छानुसार स्थानांतरित करने में सक्षम थे और दांतों की नलिकाओं के अंदर गहराई से प्रवेश करा सकते थे। श्रीनिवास ने कहा, वे रोबोट्स को रोगी के दांतों से वापस खींच भी सकते हैं। एक अन्य रिसर्च एसोसिएट देबयान दासगुप्ता ने कहा कि टीम नैनोबॉट्स की सतह को गर्म करके आस-पास के बैक्टीरिया को मार सकती है। बाजार में कोई अन्य तकनीक अभी ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने चूहों के मॉडल में दंत नैनोबॉट्स का परीक्षण किया और उन्हें सुरक्षित और प्रभावी पाया। शोधकर्ता एक नए प्रकार के चिकित्सा उपकरण को विकसित करने पर भी काम कर रहे हैं जो आसानी से मुंह के अंदर फिट हो सकता है और रूट कैनाल इलाज के दौरान दांतों में नैनो रोबोट्स भेजने में मदद करता है।