IPL दर्शकों की उपस्थिति में हो शुरू:अमीरात क्रिकेट बोर्ड

IPL दर्शकों की उपस्थिति में हो शुरू:अमीरात क्रिकेट बोर्ड

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल के 13वें सत्र की शुरुआत यूएई में 19 सितंबर से होनी है। खबरों के अनुसार इसमें खेले जाने वाले मैचों का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (यूएई) के सचिव सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है, तो वे स्टेडियमों में 30 से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देना चाहेंगे। इससे पहले आइपीएल की तारीखों का एलान करते हुए, अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने कहा था कि मैच के दौरान दर्शक मैदान पर आएंगे या नहीं इसका फैसला यूएई की सरकार के हाथों में होगा। उस्मानी ने कहा कि एक बार हमारे सामने ये भी साफ हो जाए कि बीसीसीआई को भी भारत सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है, तो हम अपनी सरकार के पास भी पूरी योजना के साथ जाएंगे, जो हमारे और बीसीसीआई द्वारा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम निश्चित तौर से हमारे लोगों को इस शानदार टूर्नामेंट का अनुभव कराना चाहेंगे। लेकिन यह पूरी तरह से सरकार का फैसला होगा। यहां ज्यादातर टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या 30 से 50 प्रतिशत तक होती है, हम इसी संख्या की उम्मीद कर रहे हैं।

आईपीएल शुरू होने तक स्थितियों में हो जाएगा सुधार : उम्मीद ने बताया कि आईपीएल 2020 में तो अभी थोड़ा समय है, तब तक स्थिति में और सुधार हो जाएगा। आईपीएल की संचालन परिषद रविवार को बैठक करके लॉजिस्टिक और एसओपी पर फैसला करेगी। इस बैठक में आईपीएल के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

दुबई रग्बी टूर्नामेंट को 1970 के बाद पहली बार किया रद्द

उस्मानी ने कहा कि हमें आई पीएल पर अपनी सरकार की मंजूरी की उम्मीद है। यूएई में कोविड-19 के 6000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं और वहां महामारी पर स्थिति लगभग नियंत्रित ही है। हालांकि इससे पहले नवंबर में होने वाले 2020 दुबई रग्बी सेवंस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के खतरे के कारण 1970 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है। उन्होंने आईपीएल की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंताओं के बारे में कहा कि यूएई सरकार संक्रमितों की संख्या को कम करने में काफी कारगर रही है। हम कुछ नियम और प्रोटोकॉल का पालन करके सामान्य जीवन जी रहे हैं।