जमीनी विवाद पर दो गुट भिड़े, दो घायल

जमीनी विवाद पर दो गुट भिड़े, दो घायल

ग्वालियर।जनकगंज थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसमें जमकर लाठी-बके चलने से दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाने के उपरांत दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। गुप्तेश्वर रोड पर स्थित आसमानी माता मंदिर के पीछे वन विभाग की जमीन पड़ी हुई है, जिस पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर पाटौरें बनाकर बेच दी हैं। जिन्हें बीते रोज वन विभाग की टीम ने तोड़ दिया था। इस पर इन पाटौरों को बेचने वालों को नवल मांझी पर संदेह था। जिसके चलते बुधवार सुबह नवल जब पूजा करने के लिए आसमानी माता मंदिर पर पहुंचा, तभी पाटौरों में रहने वाले राकेश और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान नवल के साथी भी वहां पहुंच गए। जिससे दोनों पक्षों में जमकर लाठी-बके चले। इस भिड़ंत में नवल के साथ ही राकेश भी घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर जनकगंज थाना प्रभारी विनय शर्मा भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। रंजिशन दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया गया है। विनय शर्मा टीआई, थाना जनकगंज