मप्र के निखिल बख्शी अयोध्या लेकर गए पहली कमर्शियल उड़ान

मप्र के निखिल बख्शी अयोध्या लेकर गए पहली कमर्शियल उड़ान

भोपाल। अयोध्या में शनिवार को पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। शनिवार को एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल μलाइट की लैंडिंग इंडिगो के पायलट सीनियर कैप्टन निखिल बख्शी (दिल्ली बेस इंडिगो) ने की। यह भोपाल और मप्र μलाइंग क्लब के लिए यह गौरव का क्षण था, क्योंकि निखिल मप्र μलाइंग क्लब में ट्रेनिंग ले चुके हैं और 10 साल भोपाल-इंदौर में μलाइंग इंस्ट्रक्टर और फिर चीफ μलाइंग इंस्ट्रक्टर भी रहे हैं। निखिल ने पीपुल्स समाचार से खास बातचीत में बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए एयरपोर्ट पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइंन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन किया। निखिल कहते हैं, एक हμते पहले ही मुझे पता चला कि अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल उड़ान भरना है। वाकई यह मेरे जीवन का एक अद्भुत पल रहा जब मुझे अपनी μलाइट 6ई2128 को सबसे पहले अयोध्या के एयरपोर्ट पर दोपहर 3:54 बजे लैंड करने का मौका मिला।

रामलला के दर्शन के बाद मिला मौका...

निखिल ने कहा, इसे ईश्वर की कृपा ही कहेंगे क्योंकि एक महीने पहले मैं अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए गया था और एयरपोर्ट को देखकर सोच रहा था कि चलो बढ़िया है, अब देश-दुनिया से अयोध्या कनेक्ट हो गया। बाद में फिर मुझे खुद यह अवसर मिला कि श्रद्धालुओं को अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए लेकर जाऊं वो भी उद्घाटन वाले दिन, पहली लैंडिंग के साथ। दरअसल, मैं बहुत धार्मिक प्रवृत्ति का रहा हूं और मंदिरों में दर्शन के लिए जाने में मेरी विशेष रुचि रहती है। मेरे सोशल मीडिया पर भी अधिकांश यही तस्वीरें देखने को मिलेगी तो शायद एयरलाइन ने मेरी रुचि देखते हुए मुझे यह जिम्मा सौंपा है। पैसेंजर्स का उत्साह देखने को मिला, क्योंकि हमने अपनी वेबसाइट पर पहली उड़ान की बुकिंग शुरू की और लगभग 104 पैसेंजर्स हमारे साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। अब सभी रेगुलर उड़ान के लिए एयरलाइंस अपना शेड्यूल 6 जनवरी के बाद देंगी।