आज नाम वापसी, तय होंगे प्रत्याशी

आज नाम वापसी, तय होंगे प्रत्याशी

इंदौर। विधानसभा चुनाव के नामांकन और स्क्रूटनी के बाद आज 2 नवंबर को शाम पांच बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। इसके बाद दोनों प्रमुख दलों के (18) प्रत्याशियों को छोड़ शेष जिसमें निर्दलीय, समाजवादी पार्टी, बसपा, आप के प्रत्याशियों की घोषणा होगी। चुनाव में इस बार 128 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी नामांकनों की स्क्रूटनी कर गलत व झूठी जानकारी अंकित करने वाले प्रत्याशियों के फॉर्म निरस्त कर दिए हैं। नाम वापसी के तत्काल बाद प्रत्याशियों के चुनाव चिन्हों का भी आवंटन किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव संबंधी तैयारियां शुरू कर दी थीं। टिकटों के वितरण के बाद नामांकन दाखिल करने शहरी क्षेत्र की छह विधानसभा और ग्रामीण क्षेत्र की तीन विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तैनात किए गए थे। नाम निर्देशन फार्म के लिए 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक समय निर्धारित किया था। 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे तक चुनाव में खम ठोंकने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए थे।

मान-मनौव्वल का दौर शुरू

चुनाव में कुछ ऐसे प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिससे कुछ प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है। जिन प्रत्याशियों को नुकसान की आशंका है, वे निर्दलीयों को नाम वापस लेने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए अपने-अपने स्तर पर मान-मनौव्वल का दौर भी शुरू हो गया है। बता दें जिन विधानसभाओं में त्रिकोणीय मुकाबला है, वहां का परिणाम बदल सकता है।

जोर पकड़ेगा जनसंपर्क

नाम वापसी के बाद 3 नवंबर से संपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क की धूम शुरू हो जाएगी। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी, वैसे-वैसे जनसंपर्क जोर पकड़ने लगेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ प्रत्याशी समाज प्रमुखों को साधकर समाज के का वोट कबाड़ने की जुगत में लग गए हैं।