आईपीएल में ओपनिंग बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं: लोकेश राहुल

आईपीएल में ओपनिंग बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं: लोकेश राहुल

दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल का कहना है कि उन्हें आईपीएल में ओपनिंग बल्लेबाजी करना पसंद है और वह इस स्थान पर बल्लेबाजी कर अच्छा महसूस करते हैं। टी-20 में राहुल ने कुल 1461 रन में से 1022 रन ओपनिंग करते हुए बनाए हैं। आईपीएल के पिछले सत्र में उन्होंने 14 मुकाबलों में 593 रन बनाए थे। आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। राहुल का मानना है कि ओपनिंग करने से उन्हें पूरे 20 ओवर खेलने का मौका मिलता है जिसका बेहतर प्रभाव पड़ता है। राहुल ने आईपीएल की वेबसाइट पर वीडियो रिलीज कर कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी मैं शुरुआत से करता आया हूं और इस स्थान पर बल्लेबाजी करने से मुझे बेहतर महसूस होता है। इससे मुझे पूरे 20 ओवर खेलने का मौका मिलता है जिसका मेरी बल्लेबाजी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दो अच्छे सत्र बिताए हैं और मैं उम्मीद करुंगा कि आगे भी अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दूं।

मांकडिंग पर पोंटिंग से चर्चा का खुलासा जल्द ही करुंगा

दुबई। भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि उन्होंने टीम के कोच रिकी पोंटिंग से मांकडिंग मुद्दे पर चर्चा की है लेकिन वह अगले सप्ताह अपनी बातचीत का खुलासा करेंगे। पिछले साल आईपीएल में अश्विन ने अपनी गेंद डालने से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को क्रीज छोड़ने पर रन आउट कर दिया था। इस तरह किसी बल्लेबाज को आउट किये जाने को मांकडिंग कहा जाता है। अश्विन के बटलर को इस तरह आउट किये जाने के बाद काफी विवाद पैदा हुआ था और अश्विन की काफी आलोचना हुई थी। कई लोगों ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया था। दिल्ली टीम के मौजूदा कोच ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग मांकडिंग से कतई सहमत नहीं है। पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि वह मांकडिंग मसले पर अश्विन से बात करेंगे क्योंकि वह इसे खेल भावना के खिलाफ मानते हैं और वह ऐसा अपनी टीम में नहीं होने देंगे।अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा, ‘‘पोंटिंग अभी तक दुबई नहीं पहुंचे हैं। उनके यहां पहुंचने पर मैं उनसे चर्चा करुंगा।