बापू नहीं, नोटों पर हो सकती है कलाम और टैगोर की फोटो

बापू नहीं, नोटों पर हो सकती है कलाम और टैगोर की फोटो

नई दिल्ली। देश के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और रवीन्द्रनाथ टैगोर की फोटो नोटों पर देखने को मिल सकती है। अब तक नोटों पर सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो ही छपती आई है। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक कुछ बैंक नोटों की एक शृंखला पर कलाम और टैगोर के वॉटरमार्क का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। ऐसा करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

अमेरिकी डॉलर्स में भी हैं कई नेताओं के चित्र

अमेरिका में विभिन्न मूल्यवर्ग के डॉलर्स में जॉर्ज वाशिंगटन, बेंजामिन फ्रैंकलिन, थॉमस जेफरसन, एंड्रयू जैक्सन, अलेक्जेंडर हैमिल्टन और अब्राहम लिंकन सहित 19वीं सदी के कुछ राष्ट्रपतियों के चित्र हैं।

आरबीआई ने प्रो. साहनी को भेजे वॉटरमार्क के नामूनों के 2 सेट

सूत्रों के अनुसार आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मीटिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया (एसपीएमसीआईएल) ने आईआईटी-दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी शाहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग- अलग सेट भेजे हैं। साहनी को दो सेटों में से चुनने और उन्हें सरकार द्वारा अंतिम विचार के लिए पेश करने के लिए कहा गया है। वॉटरमार्क की जांच करने वाले प्रोफेसर शाहनी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंस्ट्रुमेंटेशन में माहिर हैं। उन्हें इस साल जनवरी में सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।