71 नए पॉजिटिव के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 1885, कोरोना से 38 की हो चुकी मौत

71 नए पॉजिटिव के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 1885, कोरोना से 38 की हो चुकी मौत

जबलपुर । रविवार को सुप्राटेक लैब,ट्रूनॉट और प्राईवेट लैब से प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 71 संक्रमित मिले है, जिसके चलते अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1885 पर पहुंच गई है। वहीं 30 डिस्चार्ज होने के बाद 1283 पीड़ित स्वस्थ होकर घर जा चुके है,जबकि 38 की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस 564 हो गए है। संस्थागत क्वारेंटाइन 1592, होम क्वारेंटाइन 719, कुल सस्पेक्टेड 906, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज 76, कंटेनमेंट क्षेत्र 25 एवं अभी तक भेजे गए कुल सैंपल 37272 हैं। विदित हो कि कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, इस बढ़ती संख्या के बीच अभी भी लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे है। शहर के कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग न तो मास्क लगा रहे है न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है। लिहाजा सराफा क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे है, यहां तक कि कोरोना का पहला मामला भी यही से सामने आया था, फिर भी लोग मामले को लेकर गंभीर नहीं है।

सैम्पल देने के बाद घूमते है लोग

देखने में यह आ रहा है कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों द्वारा सेम्पल तो गंभीरता से दिए जा रहे है, इसके बाद वे क्वारेंटीन होने की बजाय अपने क्षेत्र में घूम रहे है, यहां तक कि दुकानों में जाकर सामान खरीद रहे है, लोगों से संपर्क कर रहे है। जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। कलेक्टर भरत यादव ने भी बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने का आग्रह कर रहे है। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

विराम को सफल बनाने में नागरिकों का आभार

जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रेस बींफिग में अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 9 बजे से लागू किए गए विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि सोमवार को प्रात: 5 बजे तक रहेगी। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। श्री यादव ने सेनेटाइजर का उपयोग करने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने का आग्रह भी लोगों से किया है।