मदनमहल के वृद्ध और रामपुर निवासी वृद्धा की कोरोना से मौत, अब तक 2978 संक्रमित

मदनमहल के वृद्ध और रामपुर निवासी वृद्धा की कोरोना से मौत, अब तक 2978 संक्रमित

जबलपुर । कोरोना के खाते में दो और मौत जुड़ गई है। जिसके बाद मृत व्यक्तियों की संख्या 61 हो गई है। संक्रमण से मुक्त होने पर 120 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते 24 घण्टे के दौरान 111 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2168 हो गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना संक्रमितों को मिलाकर पॉजिटिव की संख्या 2978 पहुंच गई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 749 हो गए हैं। शुक्रवार की शाम 6 बजे तक 1469 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 1376 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले में अब तक कुल 51549 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। कुल सस्पेक्टेड 1603, संस्थागत क्वारेंटाइन 1449, होम क्वारेंटाइन 894, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 208 और कंटेनमेंट जोन 29 हैं।

सदाफल में कंटेनमेंट जोन बना

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के लिहाज से कुंडम तहसील के ग्राम सदाफल के वार्ड नम्बर चार और वार्ड नम्बर बारह के प्रभावित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर भरत यादव द्वारा ग्राम सदाफल के प्रभावित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

इनकी हुई मौत

कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है,प्रतिदिन कोरोना से कोई न कोई मरीज की मौत हो रही है। शुक्रवार को मदन महल निवासी 82 वर्षीय पुरुष की मौत हुए है,तो वहीं रामपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत के बाद दो लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों मृत्तकों में एक को दिल की बामारी तो दूसरे को मुधमेह की बीमारी थी। जिन्हे सास लेने में तकलीफ होंने के कारण भर्ती किया गया था।

आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा विराम

कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के निदेर्शों तथा डिस्ट्रिक्ट, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में की गई चर्चा के अनुसार जिले की सीमा के अंतर्गत शनिवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार 24 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में विराम संबंधी आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार विराम में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक वस्तुएं जैसे-दूध की दुकान, अस्पताल, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स, फल सब्जी आदि की दुकानें और निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा। केन्द्र व राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय शनिवार 22 अगस्त की रात्रि 10 बजे से सोमवार 24 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेंगे। किन्तु अति आवश्यक सेवा शासकीय विभाग जैसे नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, दूर संचार, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, पेयजल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यिूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त रहेंगे। किन्तु उन्हें अपने साथ परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।