कृषि विवि : 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

कृषि विवि  : 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक  में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

जबलपुर । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय अन्तर्गत 26 जिलों में संचालित प्रदेश के 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की वृहत बैठक कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन के दिशा-निर्देश एवं संचालक विस्तार सेवाएं डॉं. ओम गुप्ता के मार्गदर्शन में गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाइन सम्पन्न हुई। बैठक में जबलपुर सहित बालाघाट, बैतूल, छतरपुर, छिन्दवाड़ा, तामिया, दमोह, डिण्डौरी, हरदा, पन्ना, मण्डला व नरसिंहपुर के कृषि वैज्ञानिक, विषयवस्तु विशेषज्ञ, प्रत्येक जिले के सहायक संचालक कृषि, उद्यानिकी, मस्त्यिकी, पशुधन के साथ-साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रगतिशील किसानों की भागीदारी रही। वैज्ञानिकों ने विगत वर्ष किए गए कार्यो की समीक्षा की और कृषि की भावी कार्ययोजना प्रस्तुत की। कार्ययोजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में डॉं. डीपी शर्मा, डॉं. टीआर शर्मा, डॉं. हरीष दीक्षित, डॉं. संजय वैष्यम्पायन, डॉं. शेखर सिंह बघेल, डॉं. अर्चना पांडे, डॉं. प्रमोद गुप्ता, डॉं. सिद्वार्थ नायक का विशेष योगदान रहा। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्रों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं। साथ ही दिशा निदेर्शों के अनुसार तकनीकी कार्यक्रम की रूपरेखा में परिवर्तन करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।