दुनिया के सबसे खतरनाक कामों में से एक है अंडरवाटर वेल्डिंग

दुनिया के सबसे खतरनाक कामों में से एक है अंडरवाटर वेल्डिंग

पानी के भीतर दबाव इतना होता है कि लगता है फट जाएगा शरीर
पानी के भीतर स्थितियां बिल्कुल आपके प्रतिकूल होती हैं। पानी का दबाव इतना ज्यादा होता है कि ऐसा लगता है जैसे शरीर फट जाएगा। बुलबुलों के कारण कुछ भी देखना मुश्किल होता है जिससे काम और भी कठिन हो जाता है। लेकिन इन खतरों बावजूद हजारों लोग ऐसे हैं जो अंडरवाटर वेल्डिंग के पेशे को अपनाते हैं। अंडरवाटर वेल्डर्स के कामों में मुख्यत: समुद्र के भीतर पाइप लाइन की रिपेयरिंग करना, तेल के रिग्स की ड्रीलिंग, पानी के जहाजों , बांधों तथा न्यूक्लियर पॉवर फैसिलिटिज में वेल्डिंग आदि शामिल हैं।
कैसे किया जाता है यह काम
पानी के भीतर धातु के दो टुकड़ों को जोड़ने के काम में सुरक्षा से संबंधित कई चिंताएं होती हैं। इसके लिए कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके जरिए वेल्डर अपने काम को पूरा कर पाते हैं। ज्यादातर मामलों में और प्राय: इसके लिए ड्राइ चेम्बर सिस्टम का उपयोग किया जाता है। इसके तहत जिस क्षेत्र में काम करना हो वहां पर पानी का प्रवेश रोकने के लिए हाइपर फैब्रिक के अस्थाई चेम्बर बनाए जाते हैं। इस चेम्बर में एक समय में तीन वेल्डर एक साथ रह सकते हैं। चेम्बर में हवा की निकासी की व्यवस्था होती है। इसके लिए ग्राउण्ड पर तैनात अमला समय-समय पर पंखों की सहायता से चेम्बर की हवा को बाहर निकाल कर उसमें ताजी हवा भेजता रहता है। केबिन इस तरह बनाए जाते हैं जिससे की प्रेशर सिकनेस की समस्या का प्रभाव कम से कम पड़े।
इसके अलावा वेल्डिंग की एक अन्य विधि होती है, जिसे वेट वेल्डिंग कहते हैं। हालांकि इसका उपयोग तब किया जाता है जब अन्य कोई रास्ता न बचा हो। इस विधि से वेल्डिंग करने में एक जोखिम यह रहता है कि जिस पार्ट की वेल्डिंग की जा रही है उसके पानी के संपर्क में आने से वह जल्दी ठंडा हो जाता है, जिससे उस पार्ट के क्रैक होने की संभावना बढ़ जाती है। एक अंडरवाटर वेल्डर जेफ पीटर्स का कहना है कि वेट वेल्डिंग का उपयोग आपात स्थितियों में या अस्थाई कार्यों के लिए किया जाता है।
कैसे बनाएं कॅरिअर
यदि आप अंडरवाटर वेल्डिंग के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रमाण पत्र एवं समुचित प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। अमेरिका में इस तरह का प्रमाण पत्र अमेरिकन वेल्डिंग सोसायटी नाम की संस्था के द्वारा दिया जाता है। लेकिन आप जहां भी रहते हों वहां इस तरह के विशेष कोर्स के लिए आॅनलाइन स्कूल आसानी से ढूंढ सकते हैं। यदि आप इस स्कूल की परीक्षाएं पास कर लेते हैं तो फिर आप मरीन रिपेयर एवं कंस्ट्रक्शन का काम करने के लिए पात्र हो जाते हैं। 
अंडरवाटर वेल्डिंग का भविष्य
 अंडरवाटर वेल्डर वर्तमान समय में दुनिया भर के विभिन्न उद्योगों का एक अहम भाग हैं। हालांकि इस कार्य को रोबोट के जरिए कराने के प्रयास भी जारी हैं लेकिन जब तक रोबोट इंसानों जैसी कुशलता प्राप्त नहीं कर लेते तब तक दुनिया भर के उद्योगों के लिए अंडरवाटर वेल्डर एक अनिवार्य आवश्यकता बने रहेंगे। 
इस जॉब के फायदे
यदि वर्किंग कंडीशन के लिहाज से देखा जाए तो इसे एक अच्छा कॅरिअर नहीं कहा जा सकता लेकिन कम समय में अधिक वेतन पाने के लिहाज से यह एक अच्छा जॉब जरूर हो सकता है।