केंद्र ने स्वीकारी उइकजांच की मांग शीर्ष कोर्ट ने कहा- सच सामने आए

केंद्र ने स्वीकारी उइकजांच की मांग शीर्ष कोर्ट ने कहा- सच सामने आए

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। शीर्ष कोर्ट ने कहा, ‘एक गिटेड और टैलेंटेड आर्टिस्ट चला गया। असामान्य हालात में उनकी मौत हुई। सच्चाई सामने आनी चाहिए।’ बिहार पुलिस के केस में सुप्रीम कोर्ट ने रिया को प्रोटेक्शन देने से भी मना कर दिया। सुशांत के पिता ने पिछले महीने पटना में रिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। रिया ने इस केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए बिहार, महाराष्ट्र सरकार और सुशांत के पिता से 3 दिन में जवाब मांगा है। इधर केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की सिफारिश मंजूर कर ली गई है।

बिहार के अफसर को क्वारेंटाइन करने से अच्छा मैसेज नहीं गया : महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा कि सुशांत मामले की जांच पटना पुलिस के दायरे में नहीं आती। यह राजनीतिक मामला बना दिया गया है। सुशांत के पिता के वकील ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सबूत मिटा रही है। इस पर कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस के अफसर को क्वारेंटाइन करने से अच्छा मैसेज नहीं गया, भले ही महाराष्ट्र पुलिस की प्रोफेशनल रेपुटेशन अच्छी हो।

सॉलिसिटर जनरल ने दी सीबीआई जांच की जानकारी

इस बीच, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र ने मंजूर कर ली है। सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर बिहार और महाराष्टÑ सरकारों ने कैविएट फाइल की थी। सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट लगाई थी, ताकि उनका पक्ष जाने बिना रिया की अर्जी पर कोई फैसला नहीं सुनाया जा सके।

मुंबई में छुपते फिर रहे हमारे पुलिसकर्मी

सुशांत सुसाइड मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बीएमसी को आईपीएस अफसर विनय तिवारी को वापस भेज देना चाहिए। डीजीपी ने कहा- पटना पुलिस मुंबई में कैसे आगे जांच करेगी क्योंकि हमारे 4 अधिकारी तो छुप कर बैठे हुए हैं ।

रिया फरार है, हमारे संपर्क में नहीं है

डीजीपी पांडे का कहना है कि रिया चक्रवर्ती मुंबई में हमारे अधिकारियों के संपर्क में नहीं है, वह फरार है। वह सामने नहीं आ रही। हमें पता नहीं है कि वह कहां है। उन्होंने कहा कि हमें यह भी नहीं पता कि मुंबई पुलिस के कॉन्टैक्ट में भी है या नहीं।

राणे के आरोप पर डिनो बोले- मेरे घर पार्टी नहीं हुई

सुशांत केस में बीजेपी नेता नारायण राणे के एक्टर डीनो मोरिया का नाम लेने के बाद उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी। डीनो ने कहा कि 13 जून को वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए और न ही उनके घर पर कोई पार्टी आयोजित हुई थी। राणे ने सूरज पंचोली और एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम लिया था।

पुलिस ने मांगी दिशा की मौत की जानकारी

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के सुसाइड के 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि यदि किसी के पास दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वे मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराएं।