विशेष तकनीक से ड्राइविंग लायसेंस बनेंगे, आॅनलाइन किए जाएंगे आवेदन

विशेष तकनीक से ड्राइविंग लायसेंस बनेंगे, आॅनलाइन किए जाएंगे आवेदन

जबलपुर । अब ड्राइविंग लायसेंस के लिए परेशान नहीं होना पडेगा, इसके लिए मप्र परिवहन विभाग ने स्कीम तैयार ही है, जिसमें आॅटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट के बाद पूरा डाटा सिस्टम में सेव होगा, साथ ही चालक को ही लायसेंस दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बहुत जल्द विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में नए आॅटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके तहत लायसेंस के लिए टेस्ट आधुनिक एवं उन्नत तरीके से लिए जाएंगे। इस संबंध में गत दिवस आयोजित एक बैठक में परिवहन आयुक्त एवं सीआईआरटी के वरिष्ठ तकनीकी सलाकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नई योजना पर चर्चा की, ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) कर दिया जाएगा।