कोरोना को हराने वाले ही प्लॉज्मा डोनेट करने में पीछे, भोपाल में सिर्फ 31 लोग आए

कोरोना को हराने वाले ही प्लॉज्मा डोनेट करने में पीछे, भोपाल में सिर्फ 31 लोग आए

भोपाल। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में प्लॉज्मा सेंटर तो बन गए हैं, लेकिन कोरोना से स्वस्थ होने के बाद लोग प्लाज्मा डोनेट करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। भोपाल में 7000 से अधिक मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से अभी तक केवल 31 लोगों ने ही प्लॉज्मा डोनेट किया है। इनमें भी 12 डॉक्टर हैं। आईटीबीपी का एक जवान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित अन्य शामिल हैं।

एसडीएम को सौंपी गई है जिम्मेदारी

भोपाल में सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमीदिया में बनाए गए प्लाज्मा डोनेशन सेंटर से भी कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों को फोन कर प्लाज्मा डोनेट करने के प्रेरित किया जा रहा है।

यहां कर सकते हैं संपर्क

प्लाज्मा डोनेट के संबंध में किसी भी तकनीकी जानकारी या प्लाज्मा डोनेशन के लिए दिन और समय प्राप्त करने के लिए डॉक्टर उमेंद्र मोहन शर्मा, ब्लड बैंक आॅफिसर हमीदिया चिकित्सालय से उनके मोबाइल नंबर 94250 10647 पर संपर्क किया जा सकता है।

मरीजों को कर रहे हैं प्रेरित

कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को लगातार प्लाज्मा डोनेट के लिए समझाइश दी जा रही है। वर्तमान में इसकी जिम्मेदारी एसडीएम को दी गई है।