70%एल्कोहल वाला सेनेटाइजर ही संक्रमण रोकने में कारगर

70%एल्कोहल वाला सेनेटाइजर ही संक्रमण रोकने में कारगर

भोपाल। कोरोना से हिफाजत का दावा करने वाले खुशबूदार सेनेटाइजर इन दिनों बाजार में खूब बिक रहे हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर कारगर नहीं हैं। इंडियन फार्माकंपनियां कमिशन (आईपीसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 70 प्रतिशत आईसोप्रोपाइल या ईथेनॉल एल्कोहल वाले सेनेटाइजर ही कोरोना को खत्म करने में सक्षम हैं। इससे कम एल्कोहल वाले हैंड सेनेटाइजर से त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं। प्रदेश में गली मोहल्लों में भी ऐसे सेनेटाइजर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें अल्कोहल की मात्रा का कोई अंदाजा नहीं है। इस संबंध में ड्रग डिपार्टमेंट खामोश बैठा है।

चंडीगढ़ : बैन कैमिकल्स वाले सेनेटाइजर मिले चंडीगढ़ में फूड एंड ड्रग की टीम ने प्रतिबंधित कैमिकल्स का इस्तेमाल कर सेनेटाइजर बनाने वालों पर कार्रवाई की है। उन्होंने 75 जगहों से एल्कोहल बेस्ड सेनेटाइजरों के सैंपल जुटाए। इसमें से 25 सैंपलों में से 17 घटिया क्वालिटी के निकले। घटिया क्वालिटी के सेनेटाइजर बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।