अडाणी मामले की जेपीसी जांच पर अड़ा विपक्ष, किया मार्च

अडाणी मामले की जेपीसी जांच पर अड़ा विपक्ष, किया मार्च

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग करते हुए बुधवार को संसद भवन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय की ओर मार्च निकाला। ईडी के निदेशक एसके मिश्रा को ईमेल में विपक्षी नेताओं ने कहा कि यह संस्था अपने अधिकार क्षेत्र का त्याग नहीं कर सकती और उसे जांच करनी चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई विपक्षी नेता जब ईडी मुख्यालय के लिए संसद भवन से निकले तो पुलिस ने विजय चौक पर उन्हें रोका।

केंद्र ने जानकारी छिपाई : महुआ

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि केंद्र ने रक्षा सौदों के बारे में जानकारी छिपाई है, यह जानना खतरनाक है कि अज्ञात विदेशी फंड संवेदनशील रक्षा अनुबंधों को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की उस खबर पर प्रकाश डाला जिसमें कहा गया है कि एलारा कैपीटल के द्वारा मैनेज किया जाने वाला एलारा इंडिया आॅपॉच्यूनिटीज फंड अडाणी ग्रुप के नियंत्रण वाली एक शीर्ष डिफेंस फर्म का जॉइंट ओनर है। एलारा उन चार इकाईयों में से एक है जो मारीशस में रजिस्टर्ड हैं।