इंदौर में बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इंदौर में बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे। जानकारी के अनुसार एशिया के सबसे बड़े बायोगैस प्लांट की क्षमता 550 टन प्रति दिन है। इसमें गीले कचरे का ट्रीटमेंट कर सीएनजी बनेगी। यह प्लांट रोज 17 हजार किलोग्राम सीएनजी और 100 टन कार्बनिक खाद निर्मित करेगा। प्लांट को तैयार करने के लिए पीपीपी मॉडल पर 150 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इस प्लांट को चलाने की जिम्मेदारी इंदौर नगर निगम और इंडो एनवायरो इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस के ऊपर होगी। प्लांट से नगर निगम को 2.52 करोड़ रुपए रॉयल्टी के रूप में प्राप्त होंगे। प्लांट से मिलने वाली बायोसीएनजी की आधी गैस का उपयोग शहर की सीएनजी बसों में किया जाएगा और खाद का खेतें में इस्तेमाल होगा।