पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई

पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई

ग्वालियर।पुलिस द्वारा सख्ती के साथ रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते शुक्रवार को डबरा अनुविभाग में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक डंपर सहित सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर पांच चालकों को भी गिरफ्तार किया है। देहात एएसपी डॉ.रायसिंह नरवरिया को बीती रात सूचना प्राप्त हुई, कि अवैध रूप से रेत भरकर कुछ वाहन गिजौर्रा थाना इलाके में स्थित सिंहपुर घाटी से होकर गुजरने वाले हैं, इस पर डॉ.नरवरिया द्वारा डबरा एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर पहुंचाया। पुलिस टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए एक डंपर तथा सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए जब्त की हैं, मौके से पांच ट्रैक्टर चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि डंपर चालक व दो ट्रैक्टर चालक मौका पाकर भाग निकले। इस कार्रवाई में देवेंद्र लोधी व सुमित सुमन, एएसआई वीके दीक्षित, आरक्षक जितेंद्र तिवारी, एफआरवी बल आरक्षक इंद्रपाल सिंह, आरक्षक कृष्णकांत पलिया के साथ ही बिलौआ थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया, डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल व आंतरी थाने के बल की सराहनीय भूमिका रही।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

पुलिस टीम द्वारा सिंहपुर घाटी में की गई घेराबंदी के दौरान डंपर क्रमांक आरजे11 जीआर 7706, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी07 एबी 4098, एमपी07 एबी 6898, एमपी07 एबी 2867, एमपी07 एबी 6581, एमपी07 एबी 5703, एमपी07 एबी 2014 व ट्रैक्टर क्रमांक एमपी07 एबी 3766 को जब्त कर पांच ट्रैक्टर चालक निहाल सिंह गुर्जर, नीरज जाटव लवकुश कुशवाह, चेतन परिहार व रिंकू कुशवाह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 379, 414 व 2(4) खान खनिज अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है। जबकि फरार हुए डंपर व ट्रैक्टर चालकों की तलाश की जा रही है।